Iran Israel War:इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ईरान पर निशाना
- Chhavi
- October 6, 2024
तेल अवीव में किरया सैन्य मुख्यालय से बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'दुनिया का कोई भी देश अपने शहरों और नागरिकों पर इस तरह के ह मलों को स्वीकार नहीं करेगा और इजरायल भी ऐसा नहीं करेगा।' उन्होंने कहा, 'इजरायल (Israel) का इन हमलों का जवाब देना कर्तव्य है और इससे बचाव अधिकार है। वह ऐसा करेगा।' इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर ईरान के मिसाइल हमलों का देने की बात की । शनिवार को उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई करना इजरायल का दायित्व है और वह ऐसा करेगा।
दरअसल मंगलवार को ईरान ने करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला कर दिया था। हमले के दौरान ज्यादातर मिसाइलों को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया था वही कुछ मिसायलें खुले क्षेत्र में गिरी थीं। लेकिन कुछ मिसाइलें जमीन पर गिरीं जिन्होंने इजरायल को कुछ नुकसान पहुंचाया। इसमें इजरायली एयरबेस भी शामिल था। इजरायली सेना ने कहा कि हमले में कोई भी विमान या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं हुआ है। इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि प्रतिक्रिया 'गंभीर और महत्वपूर्ण' होगी।
हिजबुल्लाह को हम खत्म कर रहे
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ज्यादातर बात लेबनान के हमलों को लेकर कही। उत्तरी इजरायल के लोगों को वापस उनके घरों में भेजने की प्रतिज्ञा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'लगभग एक महीने पहले, जैसे ही हम गाजा में हमास के बटालियनों के अंत की ओर बढ़े, हमने उत्तर के लोगों से किया गया वादा पूरा करना शुरू कर दिया।' उन्होंने आगे कहा, 'हमने हिजबुल्लाह के नेतृत्व को खत्म कर दिया। हमने राडवान फोर्स के कमांडरों को खत्म कर दिया, जिन्होंने गलील पर आक्रमण करने हमारे नागरिकों को मार कर 7 अक्टूबर से भी बड़ा नरसंहार करने की योजना बनाई थी।
क्या बोले इजरायल के पूर्व पीएम
इजरायल के पूर्व पीएम नफताली बेनेट ने कहा, 'ईरान पिछले 30 वर्षों से इजरायलियों को आतंकित कर रहा है. उसने अपने आतंक के जाल- हिज्बुल्लाह, हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य को इजरायल को घेरने और हमला करने के लिए भेजा. ईरान की सरकार ने इन आतंकवादियों को धन, प्रशिक्षण और हथियार मुहैया कराए. यदि इजरायल की अद्भुत तकनीक न होती, तो ये मिसाइलें हजारों निर्दोष लोगों की जान ले सकती थीं.
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..