Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या था ईरान में धरती दहलने का कारण 'भूकंप या परमाणु परीक्षण'

क्या था ईरान में धरती दहलने का कारण 'भूकंप या परमाणु परीक्षण'

दिल्ली।

ईरान की तरफ से परमाणु परीक्षण को लेकर कोई बयान नहीं है. न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खबर का खंडन हुआ है. ईरान ने हाल ही में इजरायल के खिलाफ मिसाइल स्ट्राइक की थी। इसके जवाब में इजरायल के पास ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने का मौका है, लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा। इसकी जगह इजरायल ईरान के विभिन्न सैन्य ठिकानों पर बम बरसाएगा। अमेरिका भी लगातार इजरायल से कहता रहा है कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला न करे। इजरायली अधिकारी सार्वजनिक रूप से कहते रहे हैं कि वह हमले का बदला लेंगे। उनका कहना है कि इस बार का बदला अप्रैल में किए गए जवाबी हमले से भी घातक होगा। तब ईरान का एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया था।

क्या ईरान ने न्यूक्लियर टेस्ट किया

परमाणु साइटों पर हमला न करने की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब 5 अक्टूबर को ईरान में 4.4 रेक्टर के भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र 12 किमी की गहराई में था। इसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या ईरान ने न्यूक्लियर टेस्ट किया है। हालांकि किसी भी एक्सपर्ट ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

परमाणु साइटों पर हमले का खौफ?
भूकंप के दौरान जिस तरह की लहरें जमीन में उठती है, ये लहरें वैसी नहीं थीं. ये लहरें वैसी थीं, जैसी न्यूक्लियर विस्फोट के बाद जमीन पर चलती हैं. इसलिए दुनिया भर के रक्षा एक्सपर्ट और वैज्ञानिक यह दावा कर रहे हैं कि ईरान ने परमाणु परीक्षण किया है. वह भी चुपके से. क्योंकि इकलौते भूकंप के बाद कोई ऑफ्टरशॉक नहीं आई. इस भूकंप की गहराई भी ज्यादा नहीं थी. पूर्व और वर्तमान वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों ने माना कि इजरायल ईरान के परमाणु प्रोग्राम को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या इजरायल का हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बाधित करने के लिए पर्याप्त होगा। या फिर इसकी जगह ईरान अलर्ट हो जाएगा और परमाणु हथियार बनाने में तेजी लाएगा। बताया जा रहा है कि ईरान की परमाणु फैसिलिटी पर हमला करना 50 वर्षों में एक बार आने वाला मौका हो सकता है। लेकिन यह इजरायल के युद्ध का लक्ष्य नहीं है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?