
भारत की खराब शुरुआत, बुमराह ही लगा सकते हैं नैय्या पार
-
Ashish
- January 3, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवे व अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर पहली पारी में नौ रन बना लिए हैं। दिन के खेल की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। ख्वाजा के आउट होते ही स्टंप्स घोषित कर दिए गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 176 रन से पिछड़ रही है। फिलहाल सैम कॉन्स्टास सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
भारत की खराब शुरुआत
पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद कॉन्स्टास और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत की। कॉन्स्टास ने चौका लगाकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारतीय खेमे को खुश होने का मौका दे दिया। इससे पहले भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल ने 20 रन, विराट कोहली ने 17 रन और यशस्वी जायसवाल ने 10 रन बनाए।
चार बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन बना सके। नीतीश रेड्डी खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। पैट कमिंस ने दो विकेट लिए, जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।
ये भी पढ़े:- क्या ऑस्ट्रेलिया में पारित होगा बुमराह के लिए कानून
72 ओवर में सिमट गई टीम इंडिया
भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन और यशस्वी जायसवाल 10 रन बना सके। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन ही बना सके। नितीश रेड्डी खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। पैट कमिंस ने दो विकेट लिए, जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..