
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
-
Ashish
- October 7, 2024
New Delhi
भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनने का फ़ैसला किया । ये फ़ैसला पाकिस्तान टीम का गलत साबित हुवा पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। जवाब में भारत टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत की विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8 मैचों में छठी जीत है।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट झटके। अरुंधति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, पाकिस्तान से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। मुनिबा अली ने 17, अरूब शाह ने 14 और फातिम सना ने 13 रन की पारी खेली। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। भारत से अरुंधति रेड्डी ने 3 और श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट लिए। 1-1 सफलता दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और रेणुका सिंह को मिली।
भारत का आठवें ओवर में आया पहला चौका
106 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज बेहद धीमे रहे। पारी का पहला चौका आठवें ओवर में आया। भारतीय टीम को इस दौरान अपने नेट रनरेट को बेहतर बनाने की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शीर्षक्रम की बल्लेबाज 42 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगा सकीं। भारत की ओर से पहला चौका शेफाली वर्मा ने आठवें ओवर में लगाया। शेफाली ने 35 गेंदों में तीन चौकों के साथ 32 रन बनाए। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत 24 गेंदों में एक चौके के साथ 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गईं।
अंक तालिका में अब भी चौथे पायदान पर है भारत
पाकिस्तान से जीत के बावजूद भारत ग्रुप ए की अंक तालिका चौथे पायदान पर है। उनके खाते में दो अंक हैं। हालांकि, उनका नेट रनरेट -1.217 है। अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच नौ अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर खेलना है
नेट रन रेट सुधारने से चूका भारत
भारत के पास इस मैच में अपना नेट रन रेट सुधारने का अच्छा मौका था। पाकिस्तान को 106 रन पर रोकने के बावजूद भारत के रन रेट में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1698)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (280)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (713)
- खेल (345)
- धर्म - कर्म (528)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (411)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (111)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (87)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (315)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..