
क्या आईपीएस किशन सहाय मीणा पर राजस्थान सरकार एक्शन लेगी।
-
Suresh Kumar
- October 6, 2024
जयपुर :राजस्थान (Rajasthan) में आईपीएस (IPS) अधिकारी किशन सहाय मीणा सोशल मीडिया (social media) पर चर्चा में बने हुए हैं। फेसबुक (Facebook) पर धार्मिक पोस्ट को लेकर आईपीएस किशन सहाय मीणा चर्चा में आ गए हैं। किशन सहाय मीणा अभी राजस्थान पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarters) में तैनात है। किशन साइन मीणा ने फेसबुक पर शेयर किया है। की अल्लाह भगवान, ईश्वर वाहेगुरु गॉड है मनगढ़ंत कल्पना "अगर भगवान/ईश्वर होता तो भारत को अरबों, तुर्कों, मुगलों आदि का गुलाम होने से बचा लेता लेकिन हमनें इसलिए गुलामी झेली क्योंकि भगवान ने हमारी रक्षा नहीं की अगर भगवान/अल्लाह/वाहेगुरु होता तो हम भारतीयों को अंग्रेजों का गुलाम नहीं बनने देता या तो हम माने कि भगवान/ईश्वर पर अल्लाह भारी पड़ गया।
पोस्ट को लेकर धर्मगुरुओं में खासा आक्रोश
इसलिए अरबों/तुर्कों/मुगलों ने हमें गुलाम रखा था तथा भगवान/अल्लाह/वाहेगुरु पर गॉड भारी पड़ गया था इसलिए अंग्रेजों के गुलाम हो गए थे। अगर ऐसा नहीं मानते हो तो भारत की हजारों साल की गुलामी भगवान/अल्लाह/वाहेगुरु का खंडन करती है। जब भगवान/अल्लाह/वाहेगुरु नहीं हैं तो गॉड भी नहीं हो सकता अरबों, तुर्कों, मुगलों, अंग्रेजों की जीत हथियारों, संगठन शक्ति व रणनीति की वजह से हुई थी साथ ही साथ यहाँ के लोग द्वेषपूर्ण जातिप्रथा में बंटे हुए थे, आदिम हथियारों से ही लड़ते थे,उनकी विजय अल्लाह/गॉड की वजह से नहीं हुई । क्योंकि भगवान/अल्लाह/गॉड/वाहेगुरु सिर्फ कल्पना मात्र व मनगढ़ंत हैं, हकीकत में इनका न अस्तित्व है न इनका कोई प्रभाव है" आईपीएस किशन सहाय मीणा कि इस पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत तो पहुंची है। साथ ही पोस्ट को लेकर धर्मगुरुओं में खासा आक्रोश नजर आ रही है। पोस्ट को लेकर खासी आलोचना की जा रही है। क्या आईपीएस किशन सहाय मीणा पर राजस्थान सरकार एक्शन लेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..