
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने किया मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आगाज
-
Suresh Kumar
- October 4, 2024
Jaipur News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Health Minister Gajendra Singh Khinwsar) की पहल पर प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी को लेकर प्रदेश भर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के अवसर पर 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह (World Mental Health Week) आयोजित किया जाएगा और निर्धारित थीम पर विभिन्न जन-जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम –इट इज टाईम टु प्रायोरटाईज मेंटल हैल्थ एट वर्क प्लेस (It is Time to Prioritize Mental Health at The Workplace) निर्धारित की गयी है।
मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण पहलू- डॉ रवि प्रकाश माथुर
जन-स्वास्थ्य निर्देशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर का कहना हैं कि आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। आज प्रत्येक आयुवर्ग में व्यक्ति अवसाद (Depression) जैसी विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों से ग्रस्त रहने लगा है। लेकिन आज भी मानसिक स्वास्थ्य विषय पर लोग उतनी चर्चा नहीं कर पाते हैं और भविष्य में उनको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि लोग आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो जाते हैं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दौरान राज्य व जिला स्तर पर कार्यालयों, विद्यार्थियों एवं अन्य स्थानों पर चर्चा संगोष्ठियों एवं अऩ्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
‘ग्रीन रिबन गेट मीटिंग’ (Green Ribbon Gate Meeting) का आयोजन
वही आज राज्य व जिला स्तर पर ‘ग्रीन रिबन गेट मीटिंग’ का (Green Ribbon Gate Meeting) आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ इस विषय पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। SMS मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) में मनोचिकित्सकों (Psychiatrists) की मौजूदगी में कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन एवं विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तर पर राजकीय महिला पॉलोटेक्निक कॉलेज, राजकीय महाराज संस्कृत महाविद्यालय तथा कनोडिया कॉलेज एवं जिलों में भी सत्र आयोजित किए जाएंगे। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हितधारकों की मानसिक स्वास्थ्य विषय में भूमिका विषय पर चर्चा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्य स्थल पर हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया जाएगा। साथ ही जिलों में सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता संगोष्ठी, स्लोगन, पोस्टर व निबंध लेखन तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों से संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..