Dark Mode
  • day 00 month 0000
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग कल, आज पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए हो रहीं रवाना

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग कल, आज पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए हो रहीं रवाना

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है और अब मतदान को लेकर मतदान दल पोलिंग बूथों की ओर रवाना हो रहे हैं। पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियों ने सामग्री की जांच की और इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच रवाना हुई हैं। पोलिंग करवाने के लिए हरियाणा में 3430 पीओ, एपीओ और पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है।

 

हरियाणा में एक चरण में सभी विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
बता दें हरियाणा में एक ही चरण में पूरे प्रदेश की सभी 90 सीटों पर कल एकसाथ मतदान करवाया जाएगा। वहीं मतदान में लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं, इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से लगातार मतदाताओं से सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से अपील की जा रही है और लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लेने के लिए आह्वान किया जा रहा है।

 

फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
वहीं मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें, इसके लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा। इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से पुरस्कार देने, फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने जैसे कदम भी उठाए जा रहे हैं।

 

कांग्रेस युवाओं के मुद्दे पर मुखर, भाजपा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
गौरतलब है कि इस बार भी हरियाणा के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस (Congress and BJP) के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा की कोशिश जहां सरकार रिपीट कर अपनी सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर लगवाने की है, वहीं कांग्रेस प्रदेश में बदलाव की बात कर रही है। कांग्रेस ने इस बार युवा बेरोजगारी और दलित अत्याचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है, जबकि भाजपा केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के सहारे ही अपनी नैय्या पार लगाने की जुगत भिड़ा रही है। जानकारों की मानें तो कई सीटों पर इस बार कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं हाल ही में राहुल गांधी से हुई कुमारी शैलजा की मुलाकात के बाद इस बात की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं कि अगर हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है, तो उसके बाद उसे मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?