Sunita Williams: सुनीता विलियम्स ने भेजी अंतरिक्ष से दिवाली की बधाई
- Ashish
- October 29, 2024
Sunita Williams: दीपावली के जश्न में शामिल भारत समेत दुनिया भर के लोगों के लिए अंतरिक्ष से बधाई संदेश आया है। नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शेयर किए एक वीडियो संदेश में सुनीता विलियम्स ने बधाई देते कहा कि इस साल उन्हें धरती से 260 मील (418 किमी) ऊपर दीपावली मनाने का अनूठा मौका मिला है।
सुनीता विलियम्स ने भेजा संदेश
सुनीता विलियम्य ने कहा, 'ISS से शुभकामनाएं। मैं वॉइट हाउस (White House) और दुनिया भर में आज दिवाली मना रहे सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं।' इस मौके पर भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्रा ने अपने पिता को याद किया और बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें और उनके परिवार को दिवाली और दूसरे भारतीय त्योहारों के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा।
उन्होंने आगे कहा, 'इस साल मुझे पृथ्वी के करीब 260 मील ऊपर ISS पर दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। मेरे पिता ने हमें दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को बनाए रखा और साझा किया।' विलियम्स ने दिवाली को खुशी का मौका बताया, क्योंकि इस समय दुनिया में अच्छाई कायम रहती है।
बाइडन ने मनाई वॉइट हाउस में दिवाली
सुनीता विलियम्स का बधाई संदेश ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन (Joe Biden) ने सोमवार को वॉइट हाउस में दिवाली (Diwali) समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट समेत 600 से अधिक सम्मानित भारतीय अमेरिकियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सुनीता विलियम्स के संदेश को भी प्रसारित किया गया।
जो बाइडन को कहा शुक्रिया
उन्होंने दिवाली सेलीब्रेशन के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रति कमला हैरिस (Kamala Harris) का शुक्रिया अदा किया। विलियम्स ने कहा, 'दिवाली खुशी का मौका है, क्योंकि यह दिन दुनिया में अच्छाई की जीत का है। आज हमारे समुदाय के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के अनेकों योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद।'
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..