Dark Mode
  • day 00 month 0000
डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत,  कैपिटल दंगे के मामले को जज ने किया खारिज

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, कैपिटल दंगे के मामले को जज ने किया खारिज

जयपुर।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। चुनाव संपन्न होने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप सुर्खियों में भी बने हुए है। डोनाल्ड ट्ंप को कैपिटल दंगे के मामले में बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल अमेरिकी जज ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के खिलाफ चल रहे कैपिटल दंगे के मामले को खारिज कर दिया है। ये कैपिटल दंगे 6 जनवरी को हुए थे।


अमेरिका के मुख्य अभियोजक के अनुरोध पर ये बड़ा फैसला लिया गया। ये मुख्य अभियोजक ही ट्रम्प के ख़िलाफ़ इस मामले और एक अन्य आपराधिक मामले को देख रहे हैं। दरअसल अमेरीका के एक क्षेत्रीय न्यायालय ने जनवरी 2021 के कैपिटल दंगों के संबंध में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ संघीय आपराधिक मामला खारिज कर दिया है। विशेष वक़ील जैक स्मिथ ने एक प्रस्ताव में कहा कि यह अनुरोध न्याय मंत्रालय की नीति पर आधारित है, जो किसी पदस्थ राष्ट्रपति पर मुक़दमा चलाने की अनुमति नहीं देती। ग़ौरतलब है कि ट्रम्प, जनवरी में राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे हैं। सोमवार को ही स्मिथ ने पुनरावेदन न्यायालय से एक अन्य मामला खारिज करने का अनुरोध किया, जिसमें ट्रम्प पर 2021 में अपना पहला राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा करने के बाद कार्यालय छोड़ कर जाते समय गोपनीय दस्तावेज़ अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया गया था।दोनों ही अनुरोधों में स्मिथ का कहना है कि प्रतिवादी पर अभियोग लगाने का सरकारी रुख़ नहीं बदला है। उनका यह भी कहना है कि अभियोजन पक्ष को इस बात का संज्ञान है कि पदस्थ राष्ट्रपति को मिली छूट अस्थायी है, जो उनके पद छोड़ने के साथ ही समाप्त हो जाएगी।

 

कैपिटल हिल का ये मामला
6 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की हार के बाद उनके समर्थकों ने यूएस कैपिटल हिल का घेराव कर दिया था। डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने गोलीबारी और तोड़फोड़ की थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?