Dark Mode
  • Friday 29 August 2025 01:18:00
PM मोदी की तारीफ पर गरमाई कांग्रेस, थरूर बोले- आसमान किसी का नहीं

PM मोदी की तारीफ पर गरमाई कांग्रेस, थरूर बोले- आसमान किसी का नहीं

कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सियासी तापमान चढ़ा हुआ है और वजह हैं शशि थरूर। पीएम मोदी की तारीफ के चलते पार्टी के भीतर थरूर के खिलाफ नाराज़गी खुलकर सामने आने लगी है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं 'मोदी पहले, देश बाद में', जबकि पार्टी का रुख हमेशा देश के हित में एकजुट रहने का रहा है। इसी बयान को थरूर के हालिया बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, थरूर ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “भारत के लिए एक प्रमुख संपत्ति” (Prime Asset) बताया था। इसके बाद कांग्रेस के भीतर खलबली मच गई। कई नेता थरूर पर 'जरूरत से ज़्यादा तारीफ' का आरोप लगा रहे हैं। अब तक ये नाराजगी दबी जुबान में थी, लेकिन अब पार्टी अध्यक्ष के बयान के बाद यह सार्वजनिक हो गई है।

 

खड़गे ने कहा, “थरूर की भाषा बहुत अच्छी है, इसीलिए उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी गई, लेकिन पार्टी का रुख साफ है — देश पहले, नेता बाद में।” इस तंज का जवाब थरूर ने सोशल मीडिया पर दिया। उन्होंने लिखा: "उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती... पंख आपके हैं और आसमान किसी का नहीं।" इस पोस्ट को सीधे तौर पर पार्टी हाईकमान के प्रति उनकी नाराजगी का संकेत माना जा रहा है। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कांग्रेस अगले कुछ महीनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है। थरूर का यह रुख पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पार्टी के भीतर यह बहस भी तेज हो गई है कि क्या पार्टी में असहमति की गुंजाइश बची है या अब भी "एक स्वर" ही स्वीकार्य है। अब सबकी नजर इस पर है कि क्या थरूर खुलकर पार्टी लाइन से अलग राय रखना जारी रखेंगे या नेतृत्व के दबाव में झुकेंगे। लेकिन फिलहाल इतना साफ है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?