Dark Mode
  • day 00 month 0000
maharashtra board : महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, स्टूडेंट्स नहीं होंगे फेल

maharashtra board : महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, स्टूडेंट्स नहीं होंगे फेल

maharashtra board decision :   महाराष्ट्र (Maharashtra) बोर्ड (Board) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों (students)के लिए एक अच्छी खबर है। अब छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षा में फेल होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है । क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय (important decision) लिया है। इसके अनुसार अगर कोई छात्र साइंस (Science) या मैथ्स (Maths) में फेल भी होता है, तो भी उसे अगली कक्षा यानी 11वीं में प्रमोट किया जाएगा। यह फैसला स्कूल शिक्षा के करिकुलम फ्रेमवर्क (SCF-SE) के तहत लिया गया है। जिससे छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। अब छात्र बेफिक्र होकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

 

अंक सुधारने का मिलेगा अवसर
महाराष्ट्र सरकार की नई नीति (policy) केवल मैथ्स (Maths) और साइंस (Science) के लिए लागू होगी। हालांकि इन विषयों में फेल (fail) होने वाले छात्रों को फिर से परीक्षा देने का अवसर (opportunity) भी दिया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फैसला छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होता है या नहीं। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। एक तरफ कई लोग महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय से संतुष्ट (satisfied)हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इससे असहमत भी हैं।

 

विशेषज्ञों का क्या है कहना
इस फैसले को लेकर शिक्षा क्षेत्र (education sector)के विशेषज्ञों (experts) का कहना है कि- इस तरह की नीति से शिक्षा के स्तर में गिरावट भी आ सकती है। उनका मानना है कि इससे छात्रों (students)के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना कम हो जाएगी, जिससे वह मेहनत करने से बच सकते हैं। इस बात पर विभिन्न मत (different opinions)हैं और इसके प्रभावों का आकलन समय ही करेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?