Dark Mode
  • day 00 month 0000
6 विकेट पर 311 रन बना ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत

6 विकेट पर 311 रन बना ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले सेशन में दमदार शुरुआत की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए 6 विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 311/6 था।

 

बुमराह ने 3 विकेट लिए

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी एक बार फिर देखने को मिली। बुमराह ने 75 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने हेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।

 

MCG पर टीम इंडिया का बेहतर रिकॉर्ड

टीम इंडिया पहले तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। अगर एमसीजी पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने 2014 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो मैचों में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी। वहीं बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड पर नजर डालें तो 9 मैचों में से कंगारू टीम ने 5 मैच जीते, जबकि भारत ने 2 मैच जीते।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?