Dark Mode
  • day 00 month 0000
Abhinav Arora : अभिनव अरोड़ा ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Abhinav Arora : अभिनव अरोड़ा ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Abhinav Arora :   अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) जो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है। धार्मिक इन्फ्लुएंसर (Religious influencer) अभिनव अरोड़ा ने सात यूट्यूबर्स (seven YouTubers) के खिलाफ (Against) शिकायत दर्ज करवाई है। मथुरा के एसपी कार्यालय (SP office) में अभिनव अरोड़ा के पिता और माता ज्योति अरोड़ा ने यह शिकायत दर्ज करवाई है।

 

7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज
अभिनव अरोड़ा हाल ही में स्वामी रामभद्राचार्य (Swami Rambhadracharya) की डांट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। उनके कृष्ण भक्ति (Krishna devotion) से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनको लेकर लगभग सात यूट्यूबर्स ने उनके भक्ति (devotion) पर सवाल उठाए हैं। इस संबंध में अभिनव के पिता तरुण अरोड़ा ने 19 अक्टूबर को मथुरा पुलिस में शिकायत की थी। वहीं मथुरा पुलिस (Mathura Police) की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण अभिनव ने अपने परिवार के साथ मथुरा की अदालत (Mathura court) में वाद दाखिल की है। जिसके चलते वह अपने खिलाफ हो रही अपमानजनक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं।

 

कौन है अभिनव अरोड़ा
अभिनव अरोड़ा एक बाल संत (child saint) के रूप में सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुके हैं। अभिनव अरोड़ा के पिता तरुण राज (Tarun Raj)एक प्रसिद्ध लेखक और टेड स्पीकर हैं। जो दिल्ली में रहते है। अभिनव जो कि वर्तमान में 5वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। इन्होंने 10 साल की उम्र में श्रीकृष्ण और राम की भक्ति (Shri Krishna and Ram)में अपनी रुचि विकसित की है। उनकी गहन भक्ति के कारण ही उन्हें बाल संत के रूप में जाना जाता है। अभिनव की कृष्ण भक्ति के वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इनमें वह कभी श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की प्रतिमा के समक्ष अराधना करते दिखते हैं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?