Dark Mode
  • day 00 month 0000
रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी

रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी

रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका में भूकंप ने एक बार फिर लोगों को दहला दिया है। शुक्रवार सुबह यहां रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद पूर्वी तट पर रूस में सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। झटके इतने तेज थे कि घरों में रखी वस्तुएं हिल गईं और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तक हिलने लगीं।

 

जानकारी के मुताबिक कामचटका भूकंप 7.8 तीव्रता के बाद गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि सभी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं। हालांकि अब तक किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें दर्ज की गईं। गवर्नर ने कहा कि जनता को सतर्क रहने और शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है।

 

इस रूस के कामचटका में भूकंप के बाद लगातार आफ्टरशॉक्स भी दर्ज हुए हैं। पांच झटकों की तीव्रता 5.8 मापी गई। यह इलाका प्रशांत "रिंग ऑफ फायर" का हिस्सा है, जो दुनिया का सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र माना जाता है। इसी वजह से यहां अक्सर बड़े पैमाने पर भूकंप आते रहते हैं। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने हालांकि कहा है कि अभी किसी बड़े सुनामी का खतरा नहीं है।

 

जानकारी के मुताबिक कामचटका भूकंप 7.8 तीव्रता के बाद 7.4 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज हुआ था। पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि इस झटके से सुनामी का खतरा नहीं है। वहीं, इस साल जुलाई में यहां 8.8 तीव्रता का "मेगाक्वेक" आया था, जिसे पिछले एक दशक का सबसे बड़ा भूकंप माना गया। उस समय रूस में सुनामी अलर्ट जारी कर कई तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था।

 

पिछले एक हफ्ते में रूस के कामचटका में भूकंप के कई बड़े झटके दर्ज हो चुके हैं। 13 सितंबर को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया और अगस्त में 7.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। इस साल यहां अब तक 1,200 से ज्यादा भूकंप दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 150 से अधिक की तीव्रता 4.0 से ज्यादा रही। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार गतिविधियां बताती हैं कि यह क्षेत्र उच्च भूकंपीय जोखिम वाला है।

 

गवर्नर ने कहा कि कामचटका भूकंप 7.8 तीव्रता की चुनौती के बीच राहत एजेंसियां लगातार हालात पर नजर रख रही हैं। कुरिल द्वीप समूह में भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अमेरिकी और जापानी एजेंसियां भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन रूस में 7.8 तीव्रता का भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल है और प्रशासन ने एहतियात बरतने की अपील की है।

 Read Also: Top 10 Freedom Fighters of India and Their Role as National Leaders

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?