Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 13 अगस्त 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 13 अगस्त 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • वासुदेव देवनानी ने अजमेर के प्रगति नगर 'अ' ब्लॉक वार्ड 2 में 75 लाख रुपये की सड़क निर्माण योजना का शुभारंभ किया, जिससे क्षेत्र के विकास और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।
  • केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है, SIR और चुनाव आयोग को लेकर सिर्फ हंगामा कर रही है, जबकि राहुल गांधी संविधान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने आज राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई संवेदनशील शासन और जनसेवा की सशक्त कड़ी है।
  • डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने पीएम सूर्य घर योजना और कुसुम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए, साथ ही विद्युत तंत्र में सुधार व उद्योगों को राइजिंग राजस्थान के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। जलदाय विभाग की समीक्षा में स्कूल-आंगनबाड़ियों को जल्द कनेक्शन देने के आदेश भी दिए गए।
  • बीकानेर में 300 साल पुरानी परंपरा के तहत तीज माता की सवारी ऊंटों व गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मान्यता है कि तीज माता की पूजा से कन्याओं को वर और निः संतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें हर घर तिरंगा अभियान, स्वच्छता, पौधारोपण पर जोर दिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
  • डीग पहुंचे भरतपुर रेंज के IG कैलाश चंद्र विश्नोई ने सदर थाना परिसर में जनसुनवाई कर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के कारण यदि किसी परिवादी को परेशानी हो तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।
  • बीकानेर में BSF सेक्टर मुख्यालय से जवानों ने भारत माता की जय के साथ तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें अधिकारी और जवान मोटरसाइकिल व पैदल मार्च करते हुए जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए। उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
  • भिवाड़ी में मेडिकल बायोमेडिकल वेस्ट पर प्रकाशित खबरों के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने IMA व अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर जागरूकता बढ़ाई, जिसमें सभी पंजीकृत अस्पतालों ने नियमों की शत-प्रतिशत पालना का आश्वासन दिया।
  • बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मांडलगढ़ ग्रामीण मण्डल में विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
  • राजस्थान में तेज बारिश की रफ्तार थम गई है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम फिर से शुष्क हो गया है। बारिश की कमी के चलते उमस और गर्मी बढ़ गई है, तापमान में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?