
पढ़िए आज 25 अगस्त की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- August 25, 2025
- मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांसद–विधायक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान-2047 की रूपरेखा, योजनाओं के क्रियान्वयन और बजट प्रगति पर चर्चा की तथा प्रदेश के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
- राजकीय आवास 384 पर आयोजित जनसुनवाई में प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
- लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। लंबे समय से सांसद और विधायक रहने के बावजूद बरसात में हालात नहीं बदल पाए हैं। हालांकि, बिरला की खासियत यही है कि हर मुश्किल घड़ी में वे जनता के बीच मौजूद रहते हैं।
- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज आमेर फोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फोर्ट के रखरखाव और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत भी की।
- बारां जिले में शाहबाद ब्लॉक स्तर पर पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी, थाना स्टाफ, रिज़र्व पुलिस लाइन के अधिकारी व जवानों ने हिस्सा लिया। यह पहल आमजन को साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता के लिए की गई।
- भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने सोनू शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी राजवीर उर्फ जैला को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजीव शर्मा की सतर्कता और पुलिस टीम की मेहनत से कुछ ही दिनों में मामले का राजफाश हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
- जोधपुर में लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस ‘बाबा री बीज’ श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। मसूरिया स्थित गुरु बालीनाथ की समाधि पर पंचामृत अभिषेक व 108 ज्योत से महाआरती संपन्न हुई, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया।
- भीलवाड़ा का नवग्रह आश्रम अब आयुर्वेद और जैन दर्शन का प्रमुख केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है। वैद्य हंसराज चोधरी ने जबलपुर स्थित पूर्णायु अनुसंधान विद्यापीठ का निरीक्षण कर इसे प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा का संगम बताया, वहीं आचार्यश्री समयसागरजी महाराज के सान्निध्य में यहां जल्द राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन और अनुसंधान कार्य होंगे।
- कोटा के महावीर नगर सेकंड में 71 लाख लोन बकाया रहने पर बैंक ने पुलिस की मौजूदगी में एक हॉस्टल सीज कर दिया, जिससे वहां रह रहे कोचिंग छात्र और परिवारजन अचानक सड़क पर आ गए, जबकि परिजनों का आरोप है कि कोर्ट से स्टे और किस्त जमा कराने के बावजूद छुट्टी का फायदा उठाकर कार्रवाई की गई।
- झालावाड़ में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए, तेज पानी के बहाव में एक कार बह गई लेकिन राहत की बात ये रही कि कार सवार दोनों लोग सुरक्षित बच गए, वहीं क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
- अहमदाबाद में 10वीं के छात्र नयन सिंधी की हत्या से आक्रोशित भीलवाड़ा के सिन्धी समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। समाजजनों ने चेतावनी दी कि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो अहमदाबाद में घेराव करेंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%