Dark Mode
  • day 00 month 0000
15 मई 2025 की राजस्थान की टॉप 11 खबरें

15 मई 2025 की राजस्थान की टॉप 11 खबरें

  • 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद सेना का सम्मान करने के लिए भाजपा ने गुरुवार को जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली, इसकी शुरुआत अल्बर्ट हॉल से हुई, जो बड़ी चौपड़ पर जाकर समाप्त हुई। वहीं यात्रा में के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारत की विजय के सम्मान में बीजेपी ने देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि 16 तारीख को बीकानेर में यह यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कोई भी देशभक्त शामिल हो सकता है। ये राष्ट्र गौरव की यात्रा है।
  • कोटा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री बैरवा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ है। साथ ही उन्होंने बताया कि बजट घोषणाओं की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रभारी मंत्रियों को जिलों में भेजा जा रहा है।
  • बारां के काठियाबाबा आश्रम में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सैंकड़ों नागरिकों ने भाग लिया, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं आचार्य परमानंद ने नागरिकों का कर्तव्य भी बताया।
  • टपूकड़ा नगरपालिका क्षेत्र में रिहायशी घरों की छतों से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइनों को भूमिगत करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने टपूकड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। निवासियों का कहना है कि इन लाइनों के कारण उनकी जान-माल का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि यह लाइने कई बार टूट चुकी है।
  • गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने टाइगर अटैक में मारे गए रेंजर देवेंद्र चौधरी के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी । उन्होंने कहा कि सरकार परिवार के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में सिमलिया से दीगोद तक राष्ट्र गौरव तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें देशभक्ति के नारों, ढोल-डीजे और तिरंगों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान मंत्री नागर ने सेना के शौर्य की सराहना करते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें उपखंड टपूकड़ा की 7 ग्राम पंचायतों के प्रभावित वन क्षेत्र की भूमि के लिए 400 KV डी/सी विद्युत लाइन परियोजना हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।
  • बीकानेर में युवाओं ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगना सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पुतला जलाया। NSUI के रामनिवास कूकना के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
  • बारां में आबकारी विभाग के विशेष अभियान के तहत मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण कर MRP से अधिक दर पर शराब बेचने और अन्य अनियमितताओं के 29 मामले दर्ज किए गए। अभियान का उद्देश्य अवैध, मिलावटी व नकली शराब पर सख्ती से अंकुश लगाना है।
  • बीकानेर में भीषण गर्मी के बीच टैक्सी चालक ने अपनी टैक्सी में एयर कूलर और ठंडे पानी की सुविधा देकर यात्रियों को राहत पहुंचाई। यह पहल शहर में यात्रियों के लिए एक अनूठा और सराहनीय प्रयास बन गई है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?