
तालिबान की सुसाइड ड्रोन फौज से पाकिस्तान को खतरा
-
Priyanka
- June 12, 2025
तालिबान ने बनाई सुसाइड ड्रोन की बड़ी फौज, पाकिस्तान के शहरों पर मंडरा रहा है खतरा
तालिबान ने अफगानिस्तान में एक ऐसी ताकत तैयार कर ली है, जिसने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है। बात हो रही है एक सुसाइड ड्रोन आर्मी की — यानी आत्मघाती ड्रोन से लैस एक आधुनिक एयरफोर्स, जो पलभर में हमला करने में सक्षम है। रावलपिंडी हो या कराची, इस्लामाबाद हो या पेशावर — अब कोई शहर सुरक्षित नहीं दिख रहा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने अफगानिस्तान में एक नई ड्रोन एयरफोर्स तैयार की है। इसे ‘कामिकेज़ ड्रोन फोर्स’ कहा जा रहा है। रिपोर्ट बताती है कि फिलहाल ये फोर्स टेस्टिंग फेज में है और इसके लिए तालिबान एक पूर्व ब्रिटिश सैन्य बेस का उपयोग कर रहा है।
ड्रोन से हमला, खुद भी तबाह – यही है ‘सुसाइड ड्रोन’
कामिकेज़ ड्रोन ऐसे होते हैं जो टारगेट पर जाकर खुद को विस्फोट से उड़ा देते हैं। इनका मकसद सिर्फ हमला करना नहीं, दुश्मन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह नष्ट करना होता है। यह तकनीक रूस-यूक्रेन युद्ध में कारगर साबित हो चुकी है और अब तालिबान उसी रणनीति पर आगे बढ़ रहा है।
अब भर्ती हो रहे हैं आतंकी इंजीनियर
रिपोर्ट में बताया गया है कि तालिबान अब इस ड्रोन प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरों की भर्ती कर रहा है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ लोगों पर अल कायदा से संबंध होने का भी संदेह है। यही वजह है कि पश्चिमी सुरक्षा एजेंसियां भी इस खतरे को गंभीरता से ले रही हैं।
पाकिस्तान के लिए सीधा खतरा
तालिबान की यह तैयारी पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान और तालिबान के रिश्ते काफी खराब हुए हैं। पाकिस्तान की सेना पर कई बार तालिबान से जुड़े संगठनों ने हमले किए हैं। अब जब तालिबान तकनीक से लैस हो रहा है, तो यह खतरा और बढ़ गया है।
तकनीक से बदल रहा है युद्ध का चेहरा
रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन का भारी इस्तेमाल हुआ और पारंपरिक सेना की भूमिका सीमित हो गई। ड्रोन अब न सिर्फ निगरानी का बल्कि सीधा हमला करने का सबसे सटीक हथियार बन चुका है। भारत में भी ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में ड्रोन की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई है।
क्या तैयार है पाकिस्तान?
तालिबान की इस नई ड्रोन आर्मी ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान के पास इसका जवाब है? क्या वह ड्रोन से ड्रोन की लड़ाई के लिए तैयार है? आने वाले समय में यह तनाव सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी चर्चा का विषय बनेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2112)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (346)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (871)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (645)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (495)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (226)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (188)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (378)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (53)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (6)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..