Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अलर्ट के बीच जजों ने रोका काम

दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अलर्ट के बीच जजों ने रोका काम

दिल्ली में शुक्रवार सुबह बड़ा हड़कंप मच गया जब दिल्ली हाई कोर्ट बम धमकी का मेल कोर्ट प्रशासन को मिला। धमकी भरे ईमेल में साफ लिखा गया कि कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और करीब  दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर दिया जाए। जैसे ही यह मेल पहुंचा, तुरंत दिल्ली हाई कोर्ट सुरक्षा अलर्ट घोषित कर दिया गया और पूरे परिसर को खाली कराया गया। इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में हड़कंप मच गया और वकीलों व जजों को बाहर निकाल दिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, यह धमकी भरा ईमेल सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर हाई कोर्ट के महापंजीयक अरुण भारद्वाज को मिला। मेल में लिखा था कि “पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत है।” इसमें जजों को चेतावनी दी गई थी कि शुक्रवार की नमाज के बाद धमाका होगा। इस मेल के सामने आते ही दिल्ली हाई कोर्ट बम धमकी मामले को गंभीरता से लिया गया और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा।

 

दिल्ली हाई कोर्ट सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए कोर्ट में चल रही सारी कार्यवाही रोक दी गई और जज अपनी अदालतों से उठ गए। कोर्ट स्टाफ ने वकीलों को साफ बता दिया कि आज जज नहीं बैठेंगे और सभी मामलों की नई तारीख दी जाएगी। इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में हड़कंप इतना ज्यादा था कि पूरे परिसर को खाली कराना पड़ा।

 

जानकारी के मुताबिक धमकी भरे मेल में दावा किया गया कि पाकिस्तान की ISI और तमिलनाडु का लोकल नेटवर्क मिलकर 1998 पटना ब्लास्ट जैसा हमला दोहराने की साजिश रच रहे हैं। मेल में DMK नेताओं और राजनीतिक समीकरणों का भी जिक्र था। इतना ही नहीं, मेल में एक मोबाइल नंबर और आईईडी (बम) को डिफ्यूज करने की डिटेल भी लिखी थी। इससे दिल्ली हाई कोर्ट बम धमकी और ज्यादा गंभीर हो गई, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी।

 

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट सुरक्षा अलर्ट के बाद साइबर सेल यह पता लगाने में जुटा है कि धमकी भरा ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने इसे हॉक्स (फर्जी) करार दिया है, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही। फिर भी इस धमकी के चलते दिल्ली हाई कोर्ट में हड़कंप पूरे दिन बना रहा और लोग डरे-सहमे नजर आए।

 

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बम धमकी वाले ईमेल मिल रहे हैं। हाल ही में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और कई स्कूलों को भी धमकियां दी गई थीं। अब ताजा मामला दिल्ली हाई कोर्ट बम धमकी का है, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि दिल्ली हाई कोर्ट सुरक्षा अलर्ट तब तक जारी रहेगा जब तक हर एंगल से जांच पूरी नहीं हो जाती।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?