Dark Mode
  • day 00 month 0000
पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे पीएम मोदी, मणिपुर समेत 3 राज्यों को देंगे विकास परियोजना की सौगात

पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे पीएम मोदी, मणिपुर समेत 3 राज्यों को देंगे विकास परियोजना की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) कल यानी 13 सितंबर से तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे। जहाँ वह करोड़ो रुपये के विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी मणिपुर के चूराचांदपुर के पीस ग्राउंड से 7300 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे, वही इम्फाल में 1200 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।


मणिपुर में मई 2023 से मैतेयी (इम्फाल मैतई बहुल क्षेत्र) और कुकी (चूराचांदपुर) समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 260 लोग मारे गए और हजारों बेघर हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीएम नरेन्द्र मोदी पड़ोसी राज्य मिजोरम की अपनी आधिकारिक यात्रा के साथ मणिपुर की यात्रा भी करेंगे, लेकिन सरकार की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।


पीएम मोदी पूर्वोत्तर दौरा के लिए 11 सितंबर गुरुवार शाम को सरकार ने चूराचंदपुर के पीस ग्राउंड और इम्फाल के कांगला फोर्ट में पीएम के कार्यक्रम की जानकारी देने वाला एक बड़ा होर्डिंग लगाया। मणिपुर पीएम मोदी विज़िट पर मणिपुर के एकमात्र राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा (Leishemba Sanajaoba) ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लोगों और राज्य के लिए ''बहुत सौभाग्यशाली'' बताया। मणिपुर में पहले भी हिंसक झड़पें हुई हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य का दौरा नहीं किया। लेकिन मोदी ऐसे कठिन समय में राज्य का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

 

सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी के पूर्वोत्तर दौरे को लेकर मणिपुर सरकार ने 13 सितंबर को पीस ग्राउंड में होने वाले VVIP कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों से सलाह दी कि वे चाबी, पेन, पानी की बोतल, बैग, रूमाल, छाता, लाइटर, माचिस, कपड़े का टुकड़ा, कोई धारदार वस्तु या हथियार और गोला-बारूद न लाएं। और 12 साल से कम उम्र के बच्चे और बीमार लोग आयोजन स्थल पर न आएं।

 

2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा होगी। इसलिए प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर इंफाल और चूड़चंदपुर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच पीएम मोदी पूर्वोत्तर दौरा को लेकर राज्य और केंद्रीय बलों के कर्मियों को इंफाल के कांगला किले और चूड़चंदपुर में पीस ग्राउंड के चारों ओर बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। कंगला किले में भव्य मंच बनाया जा रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?