Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 12 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 12 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने त्रिवेणी धाम में आयोजित संत समागम व श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भाग लेकर संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया और श्री नारायण दास जी महाराज के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सनातन संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया।
  • जयपुर में बाल राष्ट्रीय एकता शिविर 'तितली_2025' के उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में नेतृत्व गुण विकसित होंगे और उन्हें कांग्रेस की नीतियों की जानकारी मिलेगी।
  • संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी व कलेक्टर उत्सव कौशल ने कुम्हेर में स्कूल, अन्नपूर्णा रसोई और स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
  • बारां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 60 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के 306 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए, जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस अधीक्षक ने साइबर सैल टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की।
  • बीकानेर के गंगाशहर में ACB ने कार्रवाई करते हुए ASI अरुण मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। मारपीट के एक मामले में राहत दिलाने की एवज में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, जिसकी सूचना पर ACB ने यह कार्रवाई की।
  • डीग में प्रशासनिक उदासीनता के चलते ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जलभराव, टूटी सड़कों और आवारा पशुओं की समस्याओं से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी से परिक्रमार्थी, महिलाएं, बच्चे और पर्यटक सभी प्रभावित हो रहे हैं।
  • बीकानेर के PBM अस्पताल में जूनियर नर्स द्वारा सीनियर नर्सिंग अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप पर सभी नर्सिंग अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया और उनकी बर्खास्तगी की मांग की।
  • डीग में गुर्जर गौरव यात्रा का शुभारंभ बुर्जा वाले हनुमान जी से होकर लक्ष्मण मंदिर पर सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हुए।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनता के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए बेहतर सेवा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
  • गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाहर बाल मंच के तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर 'तितली' के उद्घाटन समारोह में बच्चों से संवाद किया और महात्मा गांधी, नेहरू व भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपनाने पर जोर दिया। समारोह में कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।
  • कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जयपुर में राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों से समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनता की परेशानियों को प्राथमिकता से निपटाने पर जोर दिया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?