Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी के 75 वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार शुरू करेंगी 75 योजनाएं, गृहमंत्री करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी के 75 वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार शुरू करेंगी 75 योजनाएं, गृहमंत्री करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 75 वां जन्मदिन 17 सितंबर 2025 को मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) पीएम के 75वें जन्मदिन पर 75 योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। इसी के साथ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक चलने वाला ‘सेवा पखवाड़ा’ की भी शुरुआत होगी।

 

दिल्ली सरकार 75 योजनाएं में शिक्षा, स्वास्थ्य, यमुना, जल बोर्ड, ड्रेनेज सिस्टम समेत कई अलग-अलग योजनाओं को इसके तहत लॉन्च करेगी। इसके साथ यमुनापार में लंबे समय से अटके नंद नगरी फ्लाईओवर की शुरुआत भी इसी दिन होगी।

 

इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को दिल्ली सरकार 101 आयुष्मान मंदिर केंद्रों का भी उद्घाटन होगा। जिसमें दिल्लीवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराएं जायेंगे और पांच सरकारी अस्पतालों के नवनिर्मित ब्लॉक समेत विभिन्न नयी स्वास्थ्य पहल की भी शुरुआत करेगी। जिसमें गुरु गोबिंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, श्री दादा देव और भगवान महावीर अस्पतालों में नए ब्लॉकों का शुभारंभ होगा। इन ब्लॉकों में ट्रॉमा यूनिट, पीडियाट्रिक विंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।


पीएम मोदी के 75 वें जन्मदिन 17 सितंबर को दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग के तहत सीएम श्री स्कूलों का लॉन्च भी केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत पहले दिन केंद्रीय मंत्री के उद्घाटन के बाद अगले कई दिनों तक श्रेणीवार अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत होती रहेगी।


सेवा पखवाड़ा के तहत दिल्ली सरकार की मुख्य योजनाएं
सेवा पखवाड़ा के तहत दिल्ली सरकार की पीएम मोदी के 75 वें जन्मदिन पर योजनाओं में सीएम श्री स्कूल की योजनाएं, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 5 अस्पतालों में नए ब्लॉक, 100 करोड़ रुपये से अधिक की सीवर लाइन, यूजीआर, 24 फायर टेंडर (क्विक रिस्पांस के तहत), नंद नगरी फ्लाईओवर खोला जाएगा और यमुना की सफाई से जुड़ी योजनाएं लॉन्च होंगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?