
पढ़िए आज 29 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- March 29, 2025
- राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर 'Run For Fit Rajasthan' मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने मैराथन में भाग लेने वाले लोगों को ऊर्जा और उत्साह से संबोधित किया।
- सांसद कुलदीप इंदौरा ने कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात कर राजस्थान की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने पंजाब के फिरोजपुर फीडर की लाइनिंग पुनर्निर्माण, गंदे पानी की समस्या, और गंगनहर से पानी चोरी के मुद्दे उठाए। इंदौरा ने राजस्थान के किसानों के हित में इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
- कोटा ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 518 किलो 680 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया। दो आरोपी, समरजीत और हुसनप्रीत, को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त दो कारें जब्त की गईं। इस अवैध माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 77 लाख 80 हजार रुपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
- राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में खैरथल तिजारा में हुआ, जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण किया गया। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किया और काव्या स्वयं सहायता समूह को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर अधिकारियों और आमजन को राज्य के विकास में सक्रिय भागीदार बनने की शपथ दिलाई गई।
- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना में 7 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन का शिलान्यास हुआ, जिसका भूमि पूजन 105 वर्षीय भूली भाई ने किया। इस प्रोजेक्ट को आईआईएफएल फाउंडेशन, मुंबई द्वारा वित्त पोषित किया गया है। मंत्री ओटाराम देवासी ने इसे क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया.
- सीकर जिले की रींगस पुलिस ने आभावास गांव में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 3 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 6 चार्जर और 10 क्यूआर कोड जब्त किए गए, जबकि 7 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। पुलिस को आरोपियों की डायरी में एक करोड़ से अधिक रुपये के लेन-देन का हिसाब मिला है और मामले की जांच जारी है।
- जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में तिगांवा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। कुल 20 परिवाद दर्ज किए गए, जिनका समाधान तत्काल संबंधित अधिकारियों से कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
- बीकानेर केंद्रीय जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में कैदी आदिल को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल जब्त किया गया। जांच के बाद जेल एडीजीपी रूपिंदर सिंह ने निरीक्षण कर चार जेलकर्मियों को निलंबित कर सुरक्षा लापरवाही उजागर की। सिंह ने जेलों में सघन तलाशी अभियान और 800 जेल प्रहरियों की भर्ती के निर्देश दिए
- जयपुर ग्रेटर महापौर समय गुर्जर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण और नालों की सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता जताई। बैठक में अधिकारियों को सख्त निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
- श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में 39 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बाद, पानी चोरी के मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। किसान और पानी चोरी करने वाले पक्ष ने माफी मांगते हुए विवाद को समाप्त किया, जिससे NH 911 चक्का जाम और अन्य प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित हो गए। पुलिस और प्रशासन ने समझौते के बाद राहत की सांस ली, और इस मामले में चार दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी।
- राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के तहत जैसलमेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित किया, जबकि खींवसर ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर पलटवार करते हुए उनकी टिप्पणी को तुच्छ बताया। साथ ही, विधायक रेवतराम डागा के वायरल पत्र पर खींवसर ने स्पष्ट किया कि उनका इससे कोई संबंध नहीं है।
For more articles visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1890)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (779)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (572)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (545)
- हेल्थ (178)
- महिला जगत (51)
- राजस्थान (451)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (208)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (151)
- बिहार (149)
- टेक्नोलॉजी (174)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (97)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (74)
- राशिफल (346)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (75)
- उत्तराखंड (5)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (2)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (4)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%