Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 23 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 23 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 23 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • कोटा की बोरखेडा थाना पुलिस ने पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अवैध गतिविधियों और अवैध हथियार सप्लायर के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक देशी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस के साथ वारदात की फिराक में घूमते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

 

  • बीकानेर जिला प्रशासन के तत्वावधान में चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ की शनिवार से रेलवे ग्राउंड में शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, नगर निगम में आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने फीता काटकर किया। चिल्ड्रन फेस्टिवल में बच्चों के लिए पपेट्री, स्टोरी टेलिंग, थिएटर, चित्रकला, माइम, पॉटरी मेकिंग, ऑरिगेमी, मैजिक शो जैसी कई कई एक्टिविटीज होंगी।

 

  • बीकानेर शहर के सदर थाना क्षेत्र में डॉक्टर से कार लूट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। दोनों 16 फरवरी को पंचशती सर्किल से डॉ. शेखर की कार लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने गंगानगर के जवाहर नगर से कार बरामद कर ली है।

 

  • प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। मदन दिलावर यहां आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की ओर से आयोजित निःशुल्क जनजाति कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। दिलावर ने कहा कि कन्या विवाह बड़े ही पुण्य का काम है।

 

ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे की वापसी तय राष्ट्रीय अध्यक्ष

 

  • कैबिनेट राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने बारां जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बजट में जिले को मिली सौगातों के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने यहां कहा कि वे बारां जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और परवन नदी के कार्य को चालू करने के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि परवन नदी का बजट कार्य जल्द ही लागू होगा।

 

  • डीग में बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में नई शिक्षा नीति के प्रति लोगों को जागरूक करने और शिक्षा में नवाचार के आधार पर शिशु नगरी और बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रदर्शनी लगाईं, जिसमें सृजनशीलता के गुणों के विकास के लिए प्राचीन समय के परम्परागत दृश्यों को दर्शाया गया।

 

  • कोटा शहर पुलिस ने केन्द्रीय कारागृह कोटा में औचक तौर पर सघन चैकिंग की। कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कारागृह अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हुकम कवंर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में 170 पुलिस/जेलकार्मिकों ने बंदियों के सामान, बैरिक, लंगर, अस्पताल, हार्डकोर वार्ड की मेटल डिटेक्टर से गहनता से तलाशी ली। इस दौरान कारागृह और बंदियो के पास कोई अवैध सामग्री नहीं मिली

 

  • कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की है। थाना सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि आरोपी दिन के समय शहर में घूमकर रैकी करते थे। इस दौरान वे अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट और मास्क पहने रखते थे। आरोपी भीड़भाड़ वाले ऐसे इलाकों में वारदात करते थे, जहां जहां अधिक दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं।

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के लिए लकी रहे सीएम भजनलाल शर्मा ! पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में ये बातें दोनों में कॉमन

 

  • श्रीगंगानगर में चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय, की NSS की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में तीसरा एक दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। इसका आयोजन कगोद लिए गए गांव 10 जेड, 8 जेड और आस पास की ढाणियों में किया गया। शिविर में स्वयंसेविकाओं ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, 10 जेड में श्रमदान किया।

 

  • जोधपुर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं। वहीं मुख्यमंत्री के हाथों डिग्रियां पाकर छात्रों के चेहरे भी खिल उठे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि एनएलयू देश में अपना एक खास मुकाम रखता है। यहां से शिक्षित विद्यार्थी देशभर में नाम रोशन कर रहे हैं।

 

  • कांग्रेस के 6 विधायकों के विधानसभा में निलंबन के मामले पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा। बता दें सदन के अंदर हंगामा करने को लेकर विधायक सदन के अंदर ही धरना दे रहे हैं। शनिवार को भी कांग्रेस के विधायक सदन के अंदर ही गद्दे-बिस्तर लगाकर भजन करते नजर आए थे। वहीं आज रविवार को विधानसभा में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कल सोमवार को विधानसभा घेराव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

 

इस खबर का वीडियो भी देखें...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?