Dark Mode
  • day 00 month 0000
Gujarat Politics: विसावदर जीत के बाद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- 2027 में पंजाब में आएगा 'आप' का तूफान

Gujarat Politics: विसावदर जीत के बाद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- 2027 में पंजाब में आएगा 'आप' का तूफान

Gujarat Politics: गुजरात राजनीति में नया मोड़ उस वक्त आया जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्य के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और 'गुजरात जोड़ो' अभियान को गति देना है।

 

केजरीवाल 1 से 3 जुलाई तक अहमदाबाद में रहेंगे, जहां वे संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उन्होंने रवाना होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, “विसावदर में जीत के बाद मैं कार्यकर्ताओं से मिलने आज गुजरात जा रहा हूं।”

 

‘गुजरात जोड़ो’ अभियान की शुरुआत 2 जुलाई को अहमदाबाद से की जाएगी, जिसके बाद यह पूरे राज्य में विस्तार पाएगा। इस अभियान के जरिए आम आदमी पार्टी Gujarat Politics में जमीनी स्तर पर अपनी मौजूदगी को मजबूत करना चाहती है।

 

विसावदर उपचुनाव में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के बड़े अंतर से हराया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गोपाल इटालिया को 75,942 वोट मिले, जबकि किरीट पटेल को 58,388 मतों से संतोष करना पड़ा।

 

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपचुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में 'आप' का बड़ा तूफान आएगा। गुजरात में लोग अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों को खारिज कर रहे हैं।”

 

AAP के अनुसार, यह जीत केवल विसावदर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिल्ली में हाल ही में मिली हार के बाद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में वापसी का प्रतीक भी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?