Dark Mode
  • day 00 month 0000
Kumbh Mela 2031: की तैयारी जोरों पर, प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को मिल रहा नया आकार

Kumbh Mela 2031: की तैयारी जोरों पर, प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को मिल रहा नया आकार

प्रयागराज: साल कुंभ मेला 2031 (Kumbh Mela 2031) को सफल बनाने के लिए प्रयागराज में आधारभूत ढांचे को आधुनिक और सुदृढ़ बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। नगर निगम ने अब फ्लाईओवर के साथ-साथ एलिवेटेड पुलों के निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया है, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान के अनुसार, इस बार की योजना दीर्घकालिक और व्यापक होगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 में आई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए इस बार भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी।

 

गौरतलब है कि गंगा और यमुना नदी पर एक-एक नए पुल के निर्माण को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन पुलों को कुंभ मेला 2031 (Kumbh Mela 2031) की शुरुआत बताते हुए कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दी थी। साथ ही शास्त्री पुल और पुराने पुल के समीप एक और नया पुल बनाने की मांग भी की जा रही है।

 

इस पूरी योजना का मकसद प्रयागराज अवसंरचना विकास (Prayagraj infrastructure development) को धार्मिक पर्यटन और स्मार्ट सिटी मॉडल के अनुरूप ढालना है। अगर ये सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हो गईं, तो प्रयागराज आने वाले वर्षों में प्रयागराज अवसंरचना विकास (Prayagraj infrastructure development) का एक आदर्श उदाहरण बन सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?