Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए राजस्थान की 5 अप्रैल की प्रमुख खबरें

पढ़िए राजस्थान की 5 अप्रैल की प्रमुख खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 या 9 अप्रैल को श्रीगंगानगर जिले का प्रस्तावित दौरा करेंगे। इस दौरान वे रायसिंहनगर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ और डाबला बिश्नोई मंदिर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह है।

 

  • जोधपुर में पुलिस ने एक चीनी युवक को सेटेलाइट फोन के साथ हिरासत में लिया है। युवक एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ा गया, जबकि तीन अन्य व्यक्तियों के इंडिया आने की सूचना मिली थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा कर सकती है।

 

  • CM भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'मित्र विभूषण' से सम्मानित किया जाना भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान उनके असाधारण नेतृत्व और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई और देशवासियों को शुभकामनाएं।

 

  • उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर आज तीनों माताओं—जमवाय माता, शिला माता और मनसा माता के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर मंदिरों में आस्था की प्रतीक की पूजा की। इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद रहे।

 

  • जोधपुर में विजिलेंस टीम की गाड़ी की टक्कर के बाद पांच पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। रास्ते में एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एडिशनल एसपी और अन्य एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों और चिकित्सा टीम ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है, और घटना की जांच की जा रही है।

 

  • दौसा के रलावता में सचिन पायलट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया और किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, वक्फ बिल, और एमएसपी पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि भाजपा जानबूझकर भ्रम पैदा कर रही है और राजस्थान सरकार की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर आरोप लगाए।

 

  • कोटा के डीपीएस ग्लोबल स्कूल के वार्षिक उत्सव में बाल भगवत दास प्रभु जी महाराज ने उपस्थित होकर बच्चों को रामायण और भगवत गीता का पाठ पढ़ाने की महत्वता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल जैसी शिक्षा नीति लागू करने से हर छात्र को सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त हो सकता है।

 

  • पोकरण में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता "वार्ड चैम्पियन ट्रॉफी" का शुभारंभ धूमधाम से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर और अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष नारायण रंगा ने की। प्रतियोगिता में 24 वार्डों की 288 खिलाड़ी टीमें भाग ले रही हैं, और समापन 9 अप्रैल को होगा। विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

 

  • ग्राम पंचायत तरवाला में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को जल शक्ति अभियान और पीएम सूर्य घर योजना के बारे में बताया। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

 

  • भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट के पास पुल पर वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे ट्रैफिक में परेशानी और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक यह समस्या बनी रहेगी। भिवाड़ी नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से हालात और खराब हो रहे हैं।

 

  • बीकानेर में कांजी हाउस में गोवंशीय पशुओं की दयनीय हालत सामने आई है, जहां चारा और देखरेख की कमी के कारण कई पशु मरणासन्न हैं और सैकड़ों की मौत हो चुकी है। स्थानीय विधायक ने प्रशासनिक लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह घटना गोवंश संरक्षण के दावे और खर्च की जांच करने की आवश्यकता को उजागर करती है।

 

For more visit The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?