Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

Rajasthan Year Ender : खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2024 समाप्त होने वाला है, और लोग नए साल का स्वागत करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। इस साल राजस्थान में कई ऐसी घटनाएं घटीं, जिनकी गूंज न केवल राज्य, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई दी। इनमें से कुछ घटनाएं तो राज्य के भीतर गंभीर संकटों का कारण बनीं, वहीं कुछ ने राजनीति और समाज में हलचल मचाई। सबसे प्रमुख घटनाओं में नरेश मीणा थप्पड़ कांड, उदयपुर चाकू कांड, और जयपुर अग्निकांड जैसी घटनाएं शामिल हैं, जिन्होंने पूरे राज्य को चर्चा का केंद्र बना दिया। 2024 की समाप्ति से पहले आईए डालते हैं एक नजर उन घटनाओं पर- जिसने राजस्थान से निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं।

 

उदयपुर चाकू कांड 
16 अगस्त 2024 को उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना ने राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया। झीलों की नगरी में स्कूली छात्रों के बीच हुआ यह विवाद धार्मिक रूप ले लिया, जब एक छात्र को दूसरे छात्र ने चाकू मार दिया। हमलावर छात्र मुस्लिम समुदाय से था, जबकि घायल छात्र का संबंध हिंदू समाज से था। इस घटना में घायल हुए देवराज नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। घटना के बाद उदयपुर में तनाव और हिंसा फैल गई, और कई दिनों तक दंगे जैसी स्थिति बनी रही। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन स्थिति को पूरी तरह से काबू में करने के लिए कर्फ्यू तक लगाना पड़ा।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान
Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

उदयपुर में पैंथर की दहशत साल 2024 में राजस्थान के कई शहरों से पैंथर, भालू सहित अन्य जंगली जानवरों के हमलों से दहशत की खबर सामने आई। लेकिन उदयपुर के गोगुंदा इलाके में आदमखोर पैंथर ने जिस तरह की दहशत फैलाई उससे कई महीने हजारों लोगों की नींद हराम रही। 8 सितंबर को झाड़ोल और उसके बाद 19 सितंबर से गोगुंदा इलाके में पैंथर ने एक के बाद एक करीब 10 लोगों को अपना शिकार बनाया। आदमखोर पैंथर की दहशत को देखते हुए शूट एंड साइट का ऑर्डर दिया गया। पुलिस, वन विभाग, सेना के साथ-साथ खास शूटर बुलाए गए। बाद में आदमखोर पैंथर को गोली मारी गई जिसके बाद से इलाके में शांति लौटी ।

नरेश मीणा थप्पड़ कांड दरअसल मतदान के दिन 13 नवंबर को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इस कांड के बाद क्षेत्र में भारी उपद्रव हुआ। पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं भी हुई। 14 नवंबर की दोपहर को पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। 15 नवंबर को कोर्ट में पेश करके उसे जेल भेज दिया गया। इस थप्पड़ कांड का वीडियो भी वायरल हुआ। बाद में थप्पड़ मारने वाले नेता नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई थी। टोंक जिले के समरावता गांव में भारी बवाल मचा था। इस मामले के आरोपी नरेश मीणा अभी जेल में है। उनके साथ-साथ करीब 40 लोग जेल में ही है।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा 
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पूरे साल चर्चाओं में बने रहे। लोकसभा चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा ने 7 सीटों की जिम्मेवारी लेते हुए कहा था- "इन सीटों पर भाजपा हारी तो मंत्री पद छोड़ दूंगा।" इस सात में चार सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। लिहाजा किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया। बाद में उपचुनाव में दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को भाजपा ने टिकट दिया लेकिन अफसोस की उपचुनाव में भी जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा। अभी किरोड़ी लाल मीणा सरकार में मंत्री पद हैं। लेकिन उनके बयान और आरोप अक्सर सरकार की मुश्किलें बढ़ाते रहते हैं।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

जयपुर ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस
जयपुर ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस साल 2024 में खूब चर्चा में रहा। जयपुर के कई बड़े सरकारी और निजी हॉस्पिटल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के नाम पर एक बड़ा रैकेट सालों से चल रहा था। जिसका खुलासा इस साल हुआ। इस मामले में कई डॉक्टरों पर गाज भी गिरी। मामले का इंटरनेशनल कनेक्शन भी निकला। अभी सरकार द्वारा गठित एसआईटी इस मामले की जांच में जुटी है।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे का विवाद 
बीते दिनों डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की खुली जीप में अपने दोस्तों के साथ बैठकर रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें दावा किया गया कि उनकी जीप के पीछे राजस्थान पुलिस की गाड़ी भी उन्हें एस्कॉर्ट करती हुई चल रही थी। इस मामले में प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया में जो बयान दिया उसके बाद बैरवा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल हुए। इस रील के कारण प्रेमचंद बैरवा पर चौतरफा हमले हुए। पार्टी में अंदरखाने से भी उन्हें नसीहत दी गई। बाद में प्रेमचंद बैरवा ने बेटे की गलती पर माफी भी मांगी। साथ ही विवाद बढ़ने पर प्रशासन ने उस गाड़ी पर 7 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या 
अक्टूबर में जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की निर्मम हत्या का मामला भी खूब चर्चाओं में रहा। दरअसल अनीता की हत्या के बाद उसके लाश के कई टुकड़े कर उसे आंगन में दफना दिया गया था। अनीता की हत्या का आरोपी गुलामुद्दीन कई दिनों की मशक्कत के बाद मुंबई से गिरफ्तार हुआ था। अनीता की हत्या मामले में आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर की सड़कों पर धरना भी दिया था। बाद में प्रशासन और परिजनों से बातचीत के बाद मामले में सहमति बनी और कई दिनों तक चला गतिरोध समाप्त हुआ।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

उदयपुर राजघराने का विवाद
महाराणा प्रताप के वंशज उदयपुर राजघराने के दो परिवारों के बीच हुआ विवाद भी इस साल चर्चाओं में रहा। उदयपुर राजघराने के दो परिवार विश्वराज सिंह मेवाड़ और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच रहे सालों पुराने विवाद ने इस साल फिर तब तुल पकड़ा, जब राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ एकलिंग मंदिर और सिटी पैलेस स्थित धूणी दर्शन को जा रहे थे। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की ओर से इन दोनों स्थलों पर दर्शन को रोक लगाई गई। बाद में प्रशासन और सरकार की पहल पर दोनों परिवारों के बीच चल रहे विवाद को शांत किया गया और प्रशासन की मौजूदगी में भी विश्वराज सिंह मेवाड़ धूणी दर्शन करने सिटी पैलेस पहुंचे।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

जयपुर अग्निकांड 
20 दिसंबर की सुबह जयपुर में हुआ यह हादसा ऐसा था, जिसकी धमक न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में देखी गई। जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास गैंस कैंटर में ट्रक ने टक्कर मार दी। राजधानी जयपुर में अब तक का सबसे भीषण अग्निकांड माना जा रहा है. जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए और 45 लोग बुरी तरह झुलसे हैं. जबकि हादसे में आग की चपेट में 37 गाड़ियां जल कर खाक हो गई है। इस घटना ने केवल राजस्थान ही नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। इस हादसे के बाद राजस्थान सरकार को रोड सेफ्टी और यातायात नियमों को लेकर कड़े निर्देश जारी करने पर विवश होना पड़ा।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

बोरवेल हादसा
साल 2024 में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से बोरवेल हादसे की कई खबरें सामने आई। जिसने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में जगह बनाई। दौसा से बोरवेल हादसे की कई खबरें सामने आई। जिसमें बोरवेल में गिरी नीरू नामक बच्ची को तो सकुशल बचा लिया गया। लेकिन आर्यन को जिंदा नहीं बचाया जा सका। इसके अलावा दौसा में एक और अधेड़ की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। दौसा के अलावा बाड़मेर से भी बोरवेल हादसे की खबर सामने आई। अभी बीते 3-4 दिन से कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची चेतना को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है। लगातार हो रहे बोरवेल हादसों के बाद प्रशासन ने खुले बोरवेल को बंद करवाने का फैसला लिया है।

Rajasthan Year Ender : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना राजस्थान

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?