
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 05 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
-
Neha
- March 5, 2025
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 05 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
- सीकर के अजीतगढ़ में श्याम बाबा परिवार की पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान अजीतगढ़ बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा। पदयात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्त डीजे पर बजते बाबा श्याम के भजनों पर नाचते-झूमते खाटू नगरी के लिए रवाना हुए।
- सीकर के नीमकाथाना इलाके के डाबला में फर्नीचर व्यापारी के 3 दिन से सुराग नहीं लग पाने से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। विरोध में व्यापारियों ने डाबला के बाजार बंद कर दिए और रोड जाम कर विरोध जताया। सूचना पर डाबला पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की कोशिश की। बता दें फर्नीचर व्यापारी 1 मार्च को अपनी कार से जयपुर गए थे और इसी दिन रात को आखिरी बार पत्नी से बात की थी। इसके बाद फोन स्विच ऑफ मिलने पर परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई।
- एसीबी टीम ने फसल खराबे के मुआवजे को लेकर एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। खाजूवाला के 23 केवाईडी का पटवारी दीपचंद मीना 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। एसीबी के डीवाईएपी महावीर शर्मा के निर्देशन में डीएसपी महेश श्रीमाली की टीम ने कार्रवाई की।
- कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम, गर्मी से बचाव के लिए राहगीरों और नरेगा मजदूरों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण श्रमिकों और खनन श्रमिकों के लिए भी पानी, नींबू पानी, छाछ इत्यादि की व्यवस्था के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Rajasthan : राजस्थान की राजनीति में उभरता नया गठजोड़, पायलट और बेनीवाल
- शाहपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 85 ग्राम 94 मिलीग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। इस पर शाहपुरा और अमरसर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
- कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर बुधवार को पूरा शहर बंद रहा। कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर व्यापारिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों ने बंद को पूरा समर्थन दिया। बंद के चलते शहर के सभी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। वहीं इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया।
- सीकर के श्रीमाधोपुर में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सफ़र करने को मजबूर हैं। यहां बच्चे गाड़ी के पीछे लटककर अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं। ऐसा एक वीडियो श्रीमाधोपुर से खंडेला जाती गाड़ी का भी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक रूट पर सार्वजनिक साधनों की कमी के चलते स्कूली छात्र अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। वहीं प्राइवेट परिवहन वाले भी ऐसे में जमकर चांदी कूट रहे हैं।
- राजस्थान में शहरी निकाय चुनाव इस साल नवंबर तक हो सकते हैं। वन स्टेट-वन इलेक्शन की घोषणा के बाद निकाय चुनावों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। ये मुद्दा राजस्थान विधानसभा में भी उठा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूछा कि इलेक्शन कब होंगे, इस पर मंत्री ने सदन को बताया कि नवंबर तक सभी निकायों के चुनाव एकसाथ हो सकते हैं। वहीं बीजेपी विधायक ने पूछा कि सरकार एकसाथ चुनाव के लिए इतनी ईवीएम कहां से लाएगी।
ये भी पढ़ें- आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, कांग्रेस का हंगामा-वॉकआउट
- पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच बढ़ती दूरी को लेकर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसे लेकर विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि सदन में तो गतिरोध दूर हो गया, लेकिन गतिरोध दूर होने के बाद भी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सदन में नहीं आ रहे। इससे दोनों के बीच की अनबन का पता लग रहा है।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं कल गुरुवार से प्रारंभ हो रही हैं। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इसके अगले दिन 7 मार्च से शुरू होंगी। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं परीक्षाओं के दौरान उड़नदस्तों की तैनाती भी की जाएगी।
- दिल्ली में विज्ञान भवन में केंद्रीय सरकार के सशक्त पंचायत नेत्री अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत देशभर की महिला पंचायत नेत्रियों को उनके द्वारा अपनी पंचायत में समाज के लिए नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। इसमें राजस्थान के चूरू जिले की गोपालपुरा पंचायत की सरपंच सविता राठी को भी सम्मानित किया गया।
यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (798)
- अपराध (79)
- मनोरंजन (243)
- शहर और राज्य (303)
- दुनिया (349)
- खेल (233)
- धर्म - कर्म (397)
- व्यवसाय (133)
- राजनीति (457)
- हेल्थ (141)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (253)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (143)
- दिल्ली (173)
- महाराष्ट्र (97)
- बिहार (54)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (66)
- शिक्षा (88)
- नुस्खे (55)
- राशिफल (212)
- वीडियो (690)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%