Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 02 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 02 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 02 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

1. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर का दौरा किया। वहीं रविवार को केवलादेव राष्ट्रीय घना उद्यान में कालीन भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया । इस दौरान विकास कार्यों को जल्द ही पूरा करने को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए। साथ ही उन्होंने उद्यान में भ्रमण कर रहे पर्यटकों से भी चर्चा की और केवलादेव मंदिर के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

2. श्री गंगानगर के रायसिंहनगर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। तस्करों के कब्जे से 128 ग्राम चिट्टा, 75 ग्राम अफीम और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसमें एक दंपति को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। डिप्टी एसपी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया साथ ही उन्होंने बताया कि- लगभग 12 घंटे की लगातार कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन को यह बड़ी सफलता मिली है।

 

3. कोटा में 46 वीं अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड की पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जिसमें राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और माननीय लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया।

 

4. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मणिपुर राज्य को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि- मणिपुर को लेकर सरकार बहुत ही संवेदनशील है, लोकसभा और राज्यसभा में भी गृहमंत्री अमित शाह ने यह मुद्दा रखा था। वह लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं और वहां परिस्थितियों ठीक होगी, ऐसी हम उम्मीद करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्रशासन से बात चल रही है और वहां के लोगों ने भी एक ज्ञापन उन्हें भेजा है तो उनकी जो मांग है वह पूरी की जाएगी।

 

5. जयपुर विकास प्राधिकरण यानी JDA मार्च में चार आवासीय योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक इन योजनाओं से संबंधित जोन में काम पूरा हो चुका है। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि- भजनलाल सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इन आवासीय योजनाओं को लॉन्च कर दिया जाएगा। इन योजनाओं में जेडीए 1,200 से अधिक भूखंड सृजित करेगा।

 

6. राजस्थान हाईकोर्ट ने नगरपालिका कर्मचारी के 15 माह के बकाया वेतन का 15 दिन में भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव से कहा कि- 15 दिन में भुगतान नहीं होने पर पंचायती राज आयुक्त, स्थानीय निकाय निदेशक और महवा नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी का वेतन रोक दिया जाए। साथ ही मुख्य सचिव से कहा कि- यदि इसकी पालना नहीं की जाए तो प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव का भी वेतन रोके।


7. कैब‍िनेट मंत्री क‍िरोड़ीलाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन न‍िरस्‍त कर द‍िया गया है। खुद किरोड़ी लाल मीणा ने सामान्य प्रशासन विभाग को आवेदन देकर बंगले का आवंटन निरस्त करने का अनुरोध किया था। यह बंगला पहले पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के नाम पर आवंटित था। बता दें कि किरोड़ी बाबा को यह सरकारी बंगला फरवरी 2024 में आवंटित किया गया था ।

 

8. राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजस्‍थान हाईकोर्ट की ओर से एक आदेश जारी किया है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के एपीओ की अवध‍ि 30 द‍िन से ज्‍यादा नहीं हो सकेगी, इसका इस्‍तेमाल ट्रांसफर या दंड के रूप में नहीं क‍िया जा सकेगा।

 

9.राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को एक प्लेटफार्म पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राजधानी जयपुर में 8 मार्च को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह रोजगार मेला झोटवाड़ा पंचायत समिति के गांव मुंडिया रामसर में आयोजित होगा। वहीं इस संबंध में शनिवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पोस्टर लांच किया।

 

10. बॉलीवुड की धूम राजस्थान में सजने जा रही है, पहली बार आईफा अवार्ड्स जयपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं इससे भी ज्यादा इसके इन्विटेशन कार्ड की है। जानकारी के मुताबिक यह कार्ड 7 किलो है, वहीं इस कार्ड को पढ़ने में 8-10 मिनट लगते हैं। वहीं जयपुर में हो रहे इस खास आयोजन के लिए इस कार्ड के डिजाइनर चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल है। बता दें कि यह कार्ड खास वी वी आई पी और वी आई पी गेस्ट के लिए बनाया गया है।

 

11. राजस्थान में धीरे-धीरे मौसम करवट बदलता नजर आ रहा है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार- झुंझुनूं, चुरू, और तिजारा में बारिश के साथ ओले भी बरसे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। IMD विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?