Dark Mode
  • day 00 month 0000

"जहां झुग्गी, वहीं मकान" योजना के तहत झुग्गीवासियों को मिलेगा 'नया घर', PM मोदी सौंपेंगे फ्लैट की चाबियां

देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुग्गियों में रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल, जो लोग अब तक यहां झोपड़ी में रह रहे थे, अब उनको नए साल में नया घर मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र के झुग्गी वासियो को नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे। अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स के नाम से 1,645 नए मकान बनाए गए है। ये फ्लैट "जहां झुग्गी, वहीं मकान" योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित, पक्के घर उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर जीवन यापन कर सकें।

 

3.33 करोड़ मकान आवंटित करने का लक्ष्य
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ये फ्लैट तैयार किए हैं। केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2028-29 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत अतिरिक्त दो करोड़ आवास गरीबों को उपलब्ध कराएगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक समीक्षा में यह बात कही है। अधिकारिक बयान के अनुसार, इस वर्ष 30 दिसंबर तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3.33 करोड़ मकान आवंटित करने का लक्ष्य दिया गया है, जिनमें से 3.22 करोड़ मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और 2.68 करोड़ मकान पूरे हो चुके हैं।

 

DDA विशेष आवास योजना 2025 का भी हुआ शुभारंभ
दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाल ही में लॉन्च की गई अपनी आवास योजनाओं के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद, प्राधिकरण ने DDA विशेष आवास योजना 2025 को लॉन्च करने को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत, वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, अशोक पहाड़ी और जहाँगीरपुरी जैसे विभिन्न इलाकों में 110 फ्लैट (7 HIG, 58 MIG और 45 LIG) पेश किए जाएँगे। वसंत कुंज में फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से पेश किए जाएँगे, जबकि अन्य स्थानों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पेश किए जाएँगे।

 

कितनी है प्रति फ्लैट का निर्माण लागत?
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी होगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण का कहना है कि प्रति फ्लैट का निर्माण लागत 25 लाख रुपये है। पात्र लाभार्थी से मात्र 1.41 लाख रुपये लिए गए हैं। इन फ्लैटों में सभी आधुनिक सामाजिक और भौतिक सुविधाएं, सामुदायिक सुविधाएं, सीवेज शोधन व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

 

पीएम मोदी ने 2022 में सौंपी थी 3024 फ्लैट की चाबी
इससे पहले नवंबर, 2022 में प्रधानमंत्री ने कालकाजी में पात्र झुग्गीवासियों को 3024 आधुनिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट सौंपे थे। 337 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था जेलरवाला बाग में डीडीए ने 1675 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए हैं। 340 वर्ग फुट आकार वाले फ्लैट में एक बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, अलग शौचालय और बाथरूम और एक बालकनी है।



Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?