
CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला! अब इन झुग्गी इलाकों की किस्मत बदलेगी?
-
Shweta
- July 28, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का फैसला राजधानी के झुग्गीवासियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। रविवार, 27 जुलाई को CM रेखा गुप्ता शालीमार बाग क्षेत्र में स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास फाटकवाली झुग्गी का दौरा किया और वहां के लोगों को यह आश्वासन दिया कि उन्हें पक्के मकान दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी वैध कारण या विकास परियोजनाओं के चलते झुग्गी बस्तियों को हटाना पड़े, तो सरकार सुनिश्चित करेगी कि पात्र निवासियों का पूरा-पूरा पुनर्वास हो।
रेलवे की जमीन पर बसी झुग्गी, नोटिस से मचा हड़कंप
फाटकवाली झुग्गी, जो रेलवे की जमीन पर स्थित है, को लेकर हाल ही में भारतीय रेलवे ने नोटिस जारी किया है। आजादपुर रेलवे स्टेशन के विस्तार की योजना के तहत यह झुग्गी बस्ती हटाई जानी है। इस पर CM रेखा गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2020 में इस क्षेत्र का सर्वेक्षण हुआ था, लेकिन तत्कालीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया और रेलवे के साथ कोई संवाद नहीं किया।
"हमने आपके लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है" - रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने झुग्गीवासियों को भरोसा दिलाया, “हमने अब आपके लिए एक योजना पर काम करना शुरू कर दिया है ताकि आपको किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिना किसी वैध कारण के झुग्गियों को हटाने के वह पक्ष में नहीं हैं। रेखा गुप्ता का फैसला यह दर्शाता है कि उनकी सरकार झुग्गीवासियों को दिल्ली के विकास में भागीदार बनाना चाहती है।
न्याय और आवास का आश्वासन
CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला झुग्गीवासियों को सीधा न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार रेल मंत्रालय से बातचीत कर इलाके के पात्र निवासियों के लिए उचित आवास की व्यवस्था करेगी। “आपको पूरा न्याय मिलेगा,” उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
झुग्गी इलाकों में बदलाव और बजट में बड़ा आवंटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने झुग्गी इलाकों में बदलाव के लिए बजट में करोड़ों रुपये का प्रावधान किया है। हर बार जब भी किसी कारणवश झुग्गी हटाने की आवश्यकता होती है, सरकार पात्र निवासियों को वैकल्पिक आवास प्रदान करती है।
40 वर्षों में नहीं हुआ झुग्गियों का विकास
रेखा गुप्ता ने कांग्रेस और आप सरकारों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “पिछले 40 वर्षों में दिल्ली की झुग्गियों में कोई विकास नहीं हुआ। इन पार्टियों ने झुग्गीवासियों को केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और उनका बार-बार शोषण किया।” उन्होंने आरोप लगाया कि इन सरकारों ने न केवल झुग्गी इलाकों का विकास रोका बल्कि दिल्ली के भौगोलिक स्वरूप को भी नुकसान पहुंचाया।
झुग्गी इलाकों में बदलाव और पुनर्वास को लेकर रेखा गुप्ता का फैसला न केवल सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह राजधानी के समावेशी विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। झुग्गीवासियों को अब उम्मीद है कि उन्हें भी पक्की छत और सुरक्षित भविष्य मिलेगा। CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला दिल्ली की राजनीति और जनकल्याण की दिशा को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Q1. CM रेखा गुप्ता ने झुग्गी इलाकों के लिए क्या बड़ा फैसला लिया है?
Ans.मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गीवासियों को विकास परियोजनाओं से विस्थापित होने पर पक्का मकान देकर उचित पुनर्वास सुनिश्चित करने का फैसला लिया है।
Q2. क्या झुग्गी इलाकों को हटाकर नया निर्माण किया जाएगा?
Ans.हाँ, झुग्गी इलाकों को हटाकर वहां आधुनिक आवासीय और वाणिज्यिक निर्माण की योजना बनाई गई है।
Q3. झुग्गी पुनर्विकास योजना कब से लागू होगी?
Ans.मौजूदा जानकारी के अनुसार, झुग्गी पुनर्विकास योजना आगामी वित्तीय वर्ष की शुरुआत से लागू की जाएगी।
Q4. झुग्गी इलाके किन-किन क्षेत्रों में आते हैं?
Ans.दिल्ली में झुग्गी इलाके मुख्य रूप से तुगलकाबाद, मोती नगर, वजीरपुर, आरके पुरम, मॉडल टाउन, जंगपुरा, और अशोक विहार जैसे क्षेत्रों में स्थित हैं।
Q5. क्या इस योजना में झुग्गीवासियों को मुफ्त मकान मिलेंगे?
Ans.हाँ, इस योजना के अंतर्गत पात्र झुग्गीवासियों को पुनर्वास के लिए मुफ्त पक्के मकान दिए जाएंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1814)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (757)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (552)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (436)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (201)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (143)
- बिहार (136)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (333)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..