Dark Mode
  • day 00 month 0000
Old Vehicle Ban in Delhi: आतिशी का हमला—

Old Vehicle Ban in Delhi: आतिशी का हमला—"10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन तुगलकी फरमान"

दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगाए गए ईंधन प्रतिबंध को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेता और दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इसे एक "तुगलकी फरमान" बताते हुए कहा कि यह आम लोगों के हितों के खिलाफ है।

 

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लाखों लोग रोज़ाना दफ्तर जाने के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। अब जब 10 साल से अधिक पुराने diesel vehicles और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन देने से मना किया जा रहा है, तो वे लोग क्या करेंगे?

 


उन्होंने सवाल उठाया कि बुजुर्ग नागरिक, जो स्थानीय आवागमन के लिए सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन इस्तेमाल करते हैं, क्या अब पैदल बाजार जाएंगे? उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी वाहन की उम्र और उसके प्रदूषण के स्तर का कोई सीधा संबंध नहीं है। "अगर किसी वाहन का सही रखरखाव किया गया हो, तो वह प्रदूषण नहीं करता," आतिशी ने कहा।

 

नियम क्या है?

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार से सभी पेट्रोल पंपों को यह आदेश दिया गया है कि वे End of Life vehicles को ईंधन न दें। इसके तहत 10 साल से पुराने डीज़ल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर बैन लगा दिया गया है।

 

आतिशी ने आरोप लगाया कि यह निर्णय गाड़ी निर्माता कंपनियों से सांठगांठ का नतीजा है। इससे 62 लाख वाहन सड़कों से हट जाएंगे और आम आदमी को नया वाहन खरीदने के लिए मजबूर किया जाएगा, जिसका सीधा फायदा कंपनियों को होगा। उन्होंने बीजेपी से यह भी पूछा कि उन्हें वाहन निर्माता कंपनियों से कितना चंदा मिला, जो इस तरह का निर्णय लिया गया। इस मुद्दे ने दिल्ली में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध (Old Vehicle Ban in Delhi) को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है।

 

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?