
Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, अडानी-संभल हिंसा के मुद्दे पर सदन 27 नवंबर तक स्थगित
-
Neha
- November 25, 2024
Parliament Winter Session : भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हुआ। राष्ट्रगान के साथ सदन की शुरुआत हुई। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Los Sabha Speaker Om Birla) ने और राज्यसभा (Rajya Sabha) में सदन के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने पिछले सत्र से मौजूदा सत्र के दौरान दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाभिव्यक्ति की। दोनों सदनों में सभी नेताओं ने शोकाभिव्यक्ति की। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित (Lok Sabha Adjourned) कर दी गई।
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया अडानी मुद्दा
वहीं राज्यसभा में शोकाभिव्यक्ति के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका-विज्ञान संस्थान (NIMHANS) के निर्वाचन का प्रस्ताव सदन में रखा गया। इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) ने उद्योगपति गौतम अडानी (Goutam Adani) और उनकी कंपनी पर लगे रिश्वत के आरोपों को लेकर सरकार से जवाब देने और जेपीसी जांच (JPC on Adani Row) की मांग की। जिसे लेकर सदन में हंगामा हुआ।
संसद के दोनों सदनों में अडानी और संभल हिंसा मुद्दे पर हुआ जमकर हंगामा
उधर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। इस दौरान कांग्रेस ने अडानी मुद्दे पर और सपा ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा (Sambhal Voilence) मामले का मुद्दा सदन में उठाया। इसे लेकर लोकसभा में भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। ऐसे में दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा बढ़ता हुआ देखकर दोनों सदनों की कार्यवाही को 27 नवंबर 2024 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- संभल में हिंसा के कारण तनावपूर्ण स्थिति, 4 लोगों की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल
शशि थरूर का आरोप- अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं थी सरकार
वहीं सदन की आज की कार्यवाही को लेकर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने इस अडानी मुद्दे पर चर्चा करने का फैसला किया था, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी, इसलिए दोनों सदनों के संसद सत्र को स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- गौतम अडानी पर लगे 2100 करोड़ रुपये रिश्वत देने के आरोप, अमेरिका में अरेस्ट वारंट जारी
कल नहीं चलेगी संसद की कार्यवाही
गौरतलब है कि कल 26 नवंबर को भारतीय संविधान का स्थापना दिवस (Foundation Day of Indian Constitution) है। ऐसे में कल संसद में नियमित कार्यवाही नहीं होगी। इसकी बजाय इस दिन की स्मृति में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..