
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में रातभर मुठभेड़, एक आतंकी ढेर,सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी
-
Anjali
- August 2, 2025
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में एक बार फिर आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों ने सख्त मोर्चा संभाला है। कुलगाम मुठभेड़ की खबर ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर आतंकी मुठभेड़ के खिलाफ सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं। शुक्रवार रात से रातभर चली मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी ढेर किया जा चुका है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके। यह जम्मू-कश्मीर कुलगाम एनकाउंटर पिछले कुछ दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई है।
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम मुठभेड़ स्थल पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर आतंकी मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहा और जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि यह कुलगाम (Kulgam) आतंकी हमले की खबर बहुत अहम है क्योंकि यहां पहले भी आतंकी गतिविधियां देखी गई थीं।
रातभर चली मुठभेड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। जम्मू-कश्मीर कुलगाम एनकाउंटर में सेना और पुलिस दोनों की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ और आतंकी अब भी इलाके में छिपे हो सकते हैं। कुलगाम मुठभेड़ की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इससे पहले श्रीनगर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी हाल ही में पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस कार्रवाई को पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है।इससे पहले इसी हफ्ते 30 जुलाई पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत दो आतंकियों को मारा गया था। वहां भी जम्मू-कश्मीर आतंकी मुठभेड़ के बाद बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। अब कुलगाम आतंकी हमले की खबर ने फिर दिखा दिया कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और सेना किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम मुठभेड़ में कार्रवाई पूरी रणनीति के तहत की जा रही है। जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेरा और हर दिशा से तलाशी अभियान चलाया। रातभर चली मुठभेड़ के बाद जब एक आतंकी ढेर किया गया तो ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया। अभी भी जम्मू-कश्मीर कुलगाम एनकाउंटर जारी है और सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ कब शुरू हुई?
Ans. कुलगाम मुठभेड़ शुक्रवार रात शुरू हुई थी और यह रातभर जारी रही। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Q2: कुलगाम मुठभेड़ में अब तक कितने आतंकवादी मारे गए हैं?
Ans. अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
Q3: क्या कुलगाम ऑपरेशन अभी भी जारी है?
Ans. जी हां, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
Q4: कुलगाम मुठभेड़ में किस तरह के हथियार बरामद हुए हैं?
Ans. इस मुठभेड़ में अभी तक हथियारों के प्रकार की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे पहले की घटनाओं में भारी मात्रा में हथियार बरामद हो चुके हैं।
Q5: क्या मुठभेड़ में शामिल आतंकी किसी संगठन से जुड़े थे?
Ans. हालांकि आधिकारिक तौर पर आतंकियों के संगठन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पहले की घटनाओं के आधार पर माना जा रहा है कि ये आतंकी पाकिस्तान समर्थित संगठनों से जुड़े हो सकते हैं।
Q6: मुठभेड़ किस गांव या क्षेत्र में हुई?
Ans. मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई है, हालांकि विशेष गांव या क्षेत्र का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2031)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (330)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (827)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (624)
- व्यवसाय (177)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (480)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (113)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (366)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (33)
- जम्मू कश्मीर (83)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (4)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..