Dark Mode
  • day 00 month 0000
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को भगवा शॉल किसने और क्यों पहनाई? वीडियो वायरल

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को भगवा शॉल किसने और क्यों पहनाई? वीडियो वायरल

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को पंजाब प्रांत के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने Kartarpur Corridor से लगे दरबार साहिब करतारपुर का भी जायजा लिया। यहां उनका स्वागत सिख समुदाय के लोगों ने भगवा पटका ओढ़ाकर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस घटना ने पाकिस्तान में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

 

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि Asim Munir ने सियालकोट सेक्टर, शकरगढ़, नरोवाल और करतारपुर सहित कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आसिम मुनीर आर्मी चीफ पाकिस्तान ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी धार्मिक स्थलों को उनके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा।

 

करतारपुर साहिब में मुलाकात

करतारपुर क्षेत्र भीषण बाढ़ की चपेट में है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 4.5 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पानी में डूब चुका है। ऐसे समय में जब Kartarpur Corridor के महत्व पर फिर से चर्चा हो रही है, तब Asim Munir का वहां पहुंचना और पाकिस्तानी सिखों से मुलाकात करना अहम माना जा रहा है। सेना प्रमुख ने सिख समुदाय को भरोसा दिलाया कि दरबार साहिब करतारपुर को प्राथमिकता के साथ बहाल किया जाएगा।

 

भगवा पटका पहनाने पर चर्चा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आसिम मुनीर आर्मी चीफ पाकिस्तान सिख समुदाय के बीच बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान समुदाय के कुछ लोग उन्हें भगवा पटका पहनाते नजर आते हैं। यह दृश्य तेजी से वायरल हुआ और लोगों में यह सवाल उठने लगा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को भगवा पटका क्यों पहनाया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिख परंपरा के तहत सम्मान जताने का तरीका है।

 

बाढ़ का कहर और जनहानि

पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत पंजाब लगभग एक हफ्ते से बाढ़ की चपेट में है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, लगभग 1,700 गांव जलमग्न हो गए हैं। करतारपुर साहिब भी पूरी तरह पानी में डूब गया है। सेना की ओर से कहा गया कि बाढ़ के अगले दौर को देखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

 

करतारपुर कॉरिडोर की अहमियत

नवंबर 2019 में पाकिस्तान ने Kartarpur Corridor को खोला था, ताकि भारतीय सिख श्रद्धालु बिना वीज़ा के करतारपुर साहिब जा सकें। मौजूदा हालात में जब गुरुद्वारा साहिब पानी में डूबा हुआ है, तब Asim Munir का वहां जाना और सिखों से मुलाकात करना एक संदेश माना जा रहा है। यह घटना इस बात को भी दर्शाती है कि आसिम मुनीर आर्मी चीफ पाकिस्तान न सिर्फ सेना बल्कि समाज और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को भी लेकर गंभीर हैं।

 

दरबार साहिब करतारपुर में Asim Munir को भगवा पटका पहनाने का वीडियो पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन चुका है। एक तरफ पंजाब प्रांत बाढ़ से जूझ रहा है, दूसरी तरफ Kartarpur Corridor के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक रिश्तों की अहमियत फिर से उजागर हो रही है। इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि आसिम मुनीर आर्मी चीफ पाकिस्तान अपनी छवि को केवल एक सैन्य प्रमुख तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि समाज और धर्म से जुड़े मुद्दों पर भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

 

 यह भी पढ़ें - पहलगाम के गुनहगारों को जल्द मिले सजा, जापान का आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. आसिम मुनीर ने करतारपुर साहिब क्यों दौरा किया?
Ans. Asim Munir ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और सिख धार्मिक स्थलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए करतारपुर साहिब का दौरा किया।

 

Q2. भगवा शॉल पहनाने का क्या मतलब था?
Ans. सिख समुदाय ने उन्हें सम्मान देने के लिए भगवा पटका पहनाया, जो परंपरा के अनुसार आदर का प्रतीक है।

 

Q3. बाढ़ से कितने इलाकों पर असर पड़ा?
Ans. पंजाब प्रांत के सियालकोट, शकरगढ़, नरोवाल और करतारपुर सहित लगभग 1,700 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

 

Q4. करतारपुर कॉरिडोर की वर्तमान स्थिति क्या है?
Ans. Kartarpur Corridor में स्थित गुरुद्वारा साहिब बाढ़ के पानी में डूबा है, लेकिन प्रशासन इसे बहाल करने की तैयारी में है।

 

Q5. आसिम मुनीर का बयान क्या था?
Ans. आसिम मुनीर आर्मी चीफ पाकिस्तान ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी धार्मिक स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर उनके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?