Dark Mode
  • day 00 month 0000
पोलैंड एयर शो रिहर्सल में बड़ा हादसा , F-16 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

पोलैंड एयर शो रिहर्सल में बड़ा हादसा , F-16 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

पोलैंड से बड़ी खबर सामने आई है। मध्य पोलैंड के राडोम में होने वाले पोलैंड एयर शो 2025 से पहले बड़ा हादसा हुआ। रिहर्सल के दौरान एक F-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस एयर शो रिहर्सल दुर्घटना में मौजूद पायलट की मौत हो गई। यह घटना पूरे देश के लिए गहरा सदमा बनकर सामने आई है। अब यह हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

इस पोलैंड एयर शो हादसा की पुष्टि खुद पोलिश उप प्रधानमंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज़ ने की। उन्होंने कहा कि यह वायु सेना के लिए “बहुत बड़ी क्षति” है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस F-16 क्रैश में पायलट की मौत की खबर फैलते ही लोगों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।

 

पोलिश वायुसेना का यह विमान अमेरिकी तकनीक से बना F-16 फाइटर जेट था। जिसे ‘फाइटिंग फाल्कन’ के नाम से भी जाना जाता है। यह विमान अपनी रफ्तार और ताकत के लिए जाना जाता है। लेकिन एयर शो रिहर्सल दुर्घटना में यह अचानक आग के गोले में बदल गया और जमीन पर बुरी तरह गिर गया। इस पोलैंड एयर शो हादसा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

पोलैंड एयर शो 2025 से पहले हुई इस घटना ने सभी को हिला दिया है। पायलट को वीर अधिकारी बताते हुए नेताओं और आम जनता ने गहरी संवेदना जताई। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी पोस्ट कर कहा कि “F-16 क्रैश में पायलट की मौत पोलिश सेना और देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

 

रिहर्सल के दौरान रनवे पर जैसे ही यह F-16 फाइटर जेट क्रैश हुआ, जोरदार धमाका हुआ और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि इस एयर शो रिहर्सल दुर्घटना में किसी दर्शक या आम नागरिक को कोई चोट नहीं आई। लेकिन पायलट की शहादत ने पूरे पोलैंड को शोक में डाल दिया है।

 

यह पोलैंड एयर शो हादसा वायुसेना और सेना के लिए गहरा झटका है। अब जांच एजेंसियां इस F-16 क्रैश में पायलट की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। हालांकि हादसे से पहले पायलट ने विमान को बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?