Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमेरिकी के स्कूल में गोलीबारी,2 बच्चों की मौत,शूटर ने की खुदकुशी

अमेरिकी के स्कूल में गोलीबारी,2 बच्चों की मौत,शूटर ने की खुदकुशी

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस से दिल दहला देने वाली स्कूल में गोलीबारी की खबर सामने आई है। एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में शूटर भी शामिल है जिसने हमला करने के बाद खुद को गोली मार ली यानी शूटर ने की खुदकुशी। यह दर्दनाक अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी अब राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गई है।

 

न्याय विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अमेरिकी स्कूल शूटिंग में मारे गए बच्चों की उम्र 8 और 10 साल थी। घायल हुए 17 लोगों में 14 बच्चे शामिल हैं और दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जब यह हमला हुआ, उस समय बच्चे स्कूल से निकल रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। इस अमेरिका में स्कूल फायरिंग ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।

 

गवर्नर टिम वाल्ज़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें इस स्कूल में गोलीबारी की खबर दी गई है और जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, वे लोगों को अपडेट देंगे। उन्होंने कहा कि बीसीए और स्टेट पेट्रोलिंग टीम मौके पर मौजूद हैं। गवर्नर ने कहा कि वे बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिनका पहला हफ़्ता इस भयावह हिंसा की वजह से बर्बाद हो गया। गवर्नर ने इस अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी को बेहद दर्दनाक करार दिया।

 

रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में हमलावर को काबू कर लिया गया था, लेकिन बाद में शूटर ने की खुदकुशी कर ली। यह राहत की बात है कि अब लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है। इस स्कूल में प्री-किंडरगार्टन से लेकर 8वीं तक के बच्चे पढ़ते हैं। इसलिए यह अमेरिकी स्कूल शूटिंग अभिभावकों के लिए और भी डरावनी साबित हुई है।

 

गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि उनका विभाग हालात पर नजर रख रहा है। उन्होंने इस अमेरिका में स्कूल फायरिंग को जघन्य हमला बताया और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि मासूम बच्चों की मौत असहनीय है। एफबीआई की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। इस स्कूल में गोलीबारी की खबर ने पूरे देश को हिला दिया है।

 

मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओहारा ने बताया कि हमलावर के पास राइफल, शॉटगन और पिस्तौल थी। उसने चर्च की खिड़कियों से अंदर बैठे बच्चों और प्रार्थना कर रहे लोगों पर गोलियां बरसाईं। पुलिस प्रमुख ने इस अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी को जानबूझकर किया गया हमला बताया और कहा कि यह मासूम बच्चों पर की गई कायराना हरकत है।

 

हेनेपिन हेल्थकेयर अस्पताल ने कहा कि वे स्कूल शूटिंग में घायल बच्चों और अन्य लोगों का इलाज कर रहे हैं। हालांकि अस्पताल ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। लेकिन यह साफ है कि इस अमेरिकी स्कूल शूटिंग ने न सिर्फ मिनेसोटा बल्कि पूरे अमेरिका को हिला कर रख दिया है।

 

इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में गुस्सा और मातम का माहौल है। 2 बच्चों की मौत और कई मासूमों के घायल होने से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक निर्दोष बच्चे इस तरह की हिंसा का शिकार बनते रहेंगे। लगातार हो रही अमेरिका में स्कूल फायरिंग की घटनाओं ने सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?