Dark Mode
  • day 00 month 0000
पहलगाम के गुनहगारों को जल्द मिले सजा, जापान का आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन

पहलगाम के गुनहगारों को जल्द मिले सजा, जापान का आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जापान (Japaan) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहाँ जापान और भारत के बीच शुक्रवार को शिखर वार्ता (Summit Talks) हुई। शिखर वार्ता के बाद भारत और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) ने पहलगाम आतंकी हमला की कड़े रूप से निंदा की।


भारत और जापान ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकी, उनके आयोजक और फाइनेंसर को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने अपने बयान में सीमा पार से होने वाला आतंकवाद लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), अल कायदा (ISIS) और इनके सहयोगियों सहित सभी संयुक्त राष्ट्र के सूचीबद्ध आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त और सामूहिक कार्रवाई की अपील की।

 

यह भी पढ़ें - टोक्यो में पीएम मोदी बोले – भारत जल्द बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था"

 


जापान और भारत के प्रधानमंत्रियों ने सीमा पार आतंकियों की फंडिंग, अंतरराष्ट्रीय अपराध के साथ उनके गठजोड़ को खत्म करने और आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही को रोकने का आह्वान किया। उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और 29 जुलाई की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद निगरानी दल की रिपोर्ट का संज्ञान लिया, जिसमें TRF (द रजिस्टेंट फ्रंट) का उल्लेख था।

 

पहलगाम आतंकी हमला को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी द रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जिससे 26 लोगों की जान गई। प्रधानमंत्री इशिबा ने आतंकवाद पर गहरी चिंता जाहिर की और पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?