
उपराष्ट्रपति इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने पूर्व विधायक पेंशन के लिए किया अप्लाई
-
Manjushree
- August 30, 2025
पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 22 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था। अब जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में पूर्व विधायक के रूप पेंशन (Pension) के लिए अप्लाई किया है। बता दें कि अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1993 से लेकर 1998 विधायक रहें। विधायक रहने के नाते अब उन्हें विधानसभा से पेंशन का अधिकार है।
जगदीप धनखड़ के पूर्व विधायक पेंशन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा- पूर्व उपराष्ट्रपति का पेंशन के लिए आवेदन आया है, कार्रवाई प्रक्रिया जारी है। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ ने पहली बार किसी चीज के लिए आवेदन किया है।
जगदीप धनखड़ की पेंशन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तय नियमों और प्रावधानों के मुताबिक उन्हें न्यूनतम 42 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। इसके अतिरिक्त उन्हें पूर्व विधायकों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे चिकित्सा सुविधाएं, यात्रा भत्ता और अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे। राजस्थान में नेताओं के लिए दोहरी और तिहरी पेंशन की व्यवस्था है। इसका मतलब यदि कोई व्यक्ति सांसद और विधायक दोनों रह चुका है तो उसे दोनों पदों की पेंशन मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - NDA या INDIA गठबंधन आज लोकसभा चुनाव में है किसका हो सकता है पलड़ा भारी, सर्वे में हुआ खुलासा
22 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। उन्होंने इस्तीफे पत्र में स्वास्थ्य का हवाला दिया था। जबकि उनका कार्यकाल अभी शेष था। 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ समय बिताने के साथ ही नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं।
जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद राजनितिक बयान जारी हो गया था, अचानक इस्तीफे को लेकर विपक्ष कई सवाल खड़े किये थे। जिसको लेकर एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर पलटवार किया और कहा, “धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है। किसी को भी इसे ज्यादा खींचकर कुछ खोजने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।”
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2031)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (330)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (827)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (624)
- व्यवसाय (177)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (480)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (113)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (366)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (33)
- जम्मू कश्मीर (83)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (4)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..