
कुलगाम में 9वें दिन भीषण एनकाउंटर, 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
-
Anjali
- August 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम एनकाउंटर का आज 9वां दिन है और घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो चुके हैं और एक आतंकी ढेर हो गया है। दस से ज्यादा जवान घायल हैं। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इलाके में अब भी कम से कम तीन आतंकी छिपे हुए हैं और यह जम्मू-कश्मीर के इतिहास में सबसे लंबे चल रहे अभियानों में से एक बन चुका है।
कुलगाम एनकाउंटर के दौरान बीती रात भी भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें गोलीबारी और धमाकों की आवाजें लगातार गूंजती रहीं। इस कार्रवाई में करीब 2 जवान शहीद और दो अन्य जवान घायल हो गए। अब तक एक आतंकी ढेर हुआ है, लेकिन सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि जंगल और प्राकृतिक गुफाओं में कई आतंकी छिपे हैं। जम्मू-कश्मीर के इस इलाके की भौगोलिक स्थिति सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बनी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक कुलगाम एनकाउंटर में आतंकी दिन में गोलीबारी से बचते हैं और रात को घेराबंदी तोड़कर भागने की कोशिश करते हैं। इलाके में घना जंगल, पहाड़, गुफाएं और खानाबदोश समुदाय के डेरे मौजूद हैं, जो आतंकियों को छिपने का मौका दे रहे हैं। यही वजह है कि यह भीषण मुठभेड़ नौ दिनों से जारी है और जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
इस कुलगाम एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने और नौ सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने सभी भागने के रास्तों को बंद कर दिया है ताकि कोई भी आतंकी घेरा तोड़कर भाग न सके।
अभियान की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात और सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने खुद कुलगाम का दौरा कर हालात का जायजा लिया। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हाल के वर्षों में आतंकियों ने जंगल और पहाड़ी इलाकों को अपना नया ठिकाना बना लिया है, जिससे भीषण मुठभेड़ लंबी खिंच रही है। 2 जवान शहीद और एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी यह लड़ाई जारी है और पूरा जम्मू-कश्मीर इसकी निगरानी कर रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2031)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (330)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (827)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (624)
- व्यवसाय (177)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (480)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (113)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (366)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (33)
- जम्मू कश्मीर (83)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (4)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..