Dark Mode
  • day 00 month 0000
आज पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे मीटिंग

आज पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे मीटिंग

गृह मंत्री अमित शाह पटना दौरा पर आज 17 सितंबर की शाम को पहुंच रहे हैं। यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। भाजपा के बड़े नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में अमित शाह बिहार के आगामी चुनाव में रणनीति और संगठन मजबूती पर चर्चा करेंगे।

 

जानकारी के मुताबिक अगले दिन 18 सितंबर को अमित शाह डेहरी ऑनसोन जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे मगध और शाहाबाद के दस जिलों के लगभग 2,500 प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। यह बैठक स्व ललन सिंह स्टेडियम में आयोजित होगी। बैठक में सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। अमित शाह पटना में अमित शाह की मीटिंग के दौरान चुनाव की रणनीति पर चर्चा के साथ संगठन के विस्तार और मजबूत करने की दिशा पर भी जोर देंगे।

 

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह भाजपा बिहार चुनाव तैयारी के तहत अगले चरण में 20 जिलों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन, पार्टी की तैयारियों और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ समन्वय के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। हालांकि सीट बंटवारे या प्रत्याशियों के नाम पर इस दौरे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं होगी।

 

अमित शाह कल दो जिलों, सासाराम और बेगूसराय का दौरा करेंगे। सासाराम के डेहरी-ऑन-सोन में आयोजित बैठक में रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी और पश्चिमी गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और औरंगाबाद के भाजपा नेताओं से बातचीत होगी। वहीं, बेगूसराय के रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ़ पटना, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और खगड़िया के भाजपा नेताओं से बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां पर चर्चा होगी।

 

दोनों बैठकों में अमित शाह भाजपा नेताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में अवगत कराएंगे। इसके अलावा एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के साथ समन्वय सुनिश्चित करना भी बैठक का अहम एजेंडा होगा। यह दौरा भाजपा के लिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रणनीति और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?