Dark Mode
  • day 00 month 0000
वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा 22 दिनों बाद आज से फिर हुई शुरू, भक्‍तों की उमड़ी भीड़

वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा 22 दिनों बाद आज से फिर हुई शुरू, भक्‍तों की उमड़ी भीड़

वैष्णो देवी यात्रा 22 दिनों के लंबे अंतराल के बाद बुधवार 17 सितंबर 2025 से फिर शुरू हो गई है। पिछले महीने अर्धकुंवारी के पास हुए भीषण भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी तीर्थयात्रा रोक दी गई थी, जिसमें 34 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए थे। अब मौसम के अनुकूल होने और मार्ग की मरम्मत के बाद माता वैष्णो देवी का बुलावा फिर से श्रद्धालुओं को मिला है। कटरा में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भक्‍तों की भीड़ देखी जा रही है और श्रद्धालु उत्साह के साथ यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

 

 

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की वैष्णो देवी तीर्थयात्रा में सुबह से ही भारी भीड़ जुटी है। यात्रा मार्ग को 22 दिन पहले स्थगित किया गया था, लेकिन अब नए और पुराने दोनों रास्तों से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति मिल गई है। अधिकारियों ने बताया कि मार्ग की सुरक्षा और मरम्मत का काम पूरा हो गया है, जिससे यात्रा पूरी तरह सुरक्षित होगी।

 

 

भक्‍तों में यात्रा शुरू होने की खुशी साफ नजर आ रही है। कटरा से भवन तक के रास्ते 'जय माता दी' के नारों से गूंज उठे। स्थानीय व्यापारियों और होटल मालिकों ने भी यात्रा शुरू होने का स्वागत किया है, क्योंकि वैष्णो देवी तीर्थयात्रा से कटरा की अर्थव्यवस्था सीधे जुड़ी हुई है। भक्‍तों की भीड़ और उत्साह ने शहर में नवरात्रि के मौके पर उत्सव जैसा माहौल बना दिया है।

 

 

माता वैष्णो देवी का बुलावा मिलते ही श्रद्धालु सुबह से ही बाणगंगा दर्शन द्वार पर इकट्ठा होने लगे। वैष्णो देवी यात्रा के दोबारा शुरू होने से श्रद्धालु न केवल माता के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं, बल्कि मार्ग के सुरक्षा उपायों और मरम्मत कार्यों से संतुष्ट भी हैं। वैष्णो देवी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने प्रशासन से सहयोग की अपील भी की।

 

 

यह वैष्णो देवी यात्रा का दोबारा शुरू होना केवल श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी नहीं है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए भी राहत का संदेश है। भक्‍तों की भीड़ ने कटरा शहर को फिर से जीवंत कर दिया है और माता वैष्णो देवी का बुलावा एक बार फिर लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं तक पहुंचा है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?