Dark Mode
  • day 00 month 0000
प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले में टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले में टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास अवसर पर वह मध्य प्रदेश के धार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी यहां ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह देश के पहले मध्य प्रदेश टेक्सटाइल पार्क यानी पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। यह कार्यक्रम पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर ऐतिहासिक बन गया है, क्योंकि इससे लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

 

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के इस धार दौरे पर महिलाओं और बच्चों के लिए सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान शुरू किया जाएगा। पीएम मोदी जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वां राष्ट्रीय पोषण माह लॉन्च करेंगे। देशभर में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां महिला स्वास्थ्य, पोषण, टीबी, कैंसर और ब्लड डोनेशन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इस कदम से प्रधानमंत्री मोदी का यह जन्मदिन देश की माताओं और बेटियों के नाम समर्पित माना जा रहा है।

 

पीएम मोदी का मध्य प्रदेश टेक्सटाइल पार्क शिलान्यास किसानों और युवाओं के लिए बड़ी सौगात है। यह पार्क 2,150 एकड़ जमीन पर बनेगा और लगभग तीन लाख रोजगार देने की क्षमता रखता है। बताया जा रहा है कि अब तक 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह बड़ा कदम कपास किसानों के लिए गेमचेंजर साबित होगा और प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाने में मदद करेगा।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी के इस धार दौरे के दौरान पीएम मित्रा पार्क योजना पर भी विशेष फोकस रहेगा। पीएम मोदी जन्मदिन पर टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने की दिशा में यह पार्क पूरी सप्लाई चेन को एक ही जगह उपलब्ध कराएगा। इससे एमपी का कपास दुनिया के बाजारों तक पहुंचेगा और निर्यात 13 से 14 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश टेक्सटाइल पार्क से किसानों को बेहतर दाम मिलेगा और लाखों परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम मित्रा पार्क के साथ-साथ कई और योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर 10 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत धनराशि भेजेंगे। इसके साथ ही ‘सुमन सखी चैटबॉट’ और ‘एक बगिया मां के नाम’ जैसी योजनाएं लॉन्च होंगी। इस तरह पीएम मोदी का यह धार दौरा सिर्फ टेक्सटाइल पार्क उद्घाटन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण का बड़ा अभियान बनेगा।

 

प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से स्पष्ट है कि उनका हर जन्मदिन देश की सेवा और समाज के उत्थान को समर्पित है। पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर शुरू हुए ये अभियान और मध्य प्रदेश टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास, आने वाले समय में रोजगार, स्वास्थ्य और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह धार दौरा विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज होगा।

 

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?