
Bihar politics : बिहार की राजनीति में CM नीतीश के बेटे निशांत की होगी एंट्री, समर्थकों ने लगाए पोस्टर
-
Renuka
- March 17, 2025
Bihar politics : बिहार की राजनीति में नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोजना नेता अपने दावें कर रहे है। बिहार में इसी साल चुनाव है, इसे लेकर भी राजनीति में हलचले तेज है। वहीं पटना में JDU कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने की एक बार फिर अपील की है। अब तक राजनीति से दूर रहे निशांत के लिए ये समर्थन क्या संकेत दे रहा है, इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वहीं दूसरी ओर इसी सिलसिले में एक दावा सामने आया है केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का। बता दें कि चिराग पासवान अपनी पार्टी की आगामी विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि- नवंबर के महीने में एक और होली खेली जाएगी, जब बिहार NDA के रंग में रंग जाएगा। बता दें कि यह दावा बिहार में होली के पर्व पर किया गया है।,राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चिराग पासवान का यह इशारा बिहार में एनडीए की जीत को लेकर है। दरअसल एनडीए के नेताओं का दावा है कि इस बार बिहार में उनकी प्रचंड जीत होगी, और विपक्ष कहीं दिखाई नहीं देगी।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि पटना स्थित JDU कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें निशांत कुमार को राजनीति में शामिल होने की अपील की गई है। इन पोस्टरों के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार के समर्थन में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है—बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत। इसके अलावा, एक अन्य पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाओं के साथ लिखा गया है- नीतीश कुमार का है अभिमान, राजनीति में आएं निशांत कुमार। वहीं इन पोस्टरों में सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं।

इन पोस्टरों को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं विपक्ष ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि- JDU में अब परिवारवाद हावी हो रहा है। वहीं, पार्टी के अंदर भी इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कुछ नेता निशांत कुमार के समर्थन में हैं, तो कुछ का मानना है कि यह सिर्फ कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत राय है।

जानकारों का मानना है कि- बिहार की राजनीति में पहले भी वंशवाद का मुद्दा बड़ा विषय रहा है। लालू यादव के परिवार के बाद अब नीतीश कुमार के परिवार को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, निशांत कुमार राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं और उन्होंने अब तक किसी भी सियासी मंच पर खुद को पेश नहीं किया है। लेकिन, इन पोस्टरों ने जेडीयू के अंदर और बाहर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या JDU में नई राजनीति की शुरुआत होगी या नही? ये तो वक्त ही बताएगा।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..