Dark Mode
  • day 00 month 0000
शमा परवीन ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से ऑपरेशन सिंदूर के 2 दिन बाद क्या कहा? हुआ खुलासा

शमा परवीन ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से ऑपरेशन सिंदूर के 2 दिन बाद क्या कहा? हुआ खुलासा

गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने अलकायदा का प्रचार करने के आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार की गई महिला शमा परवीन अंसारी (Shama Praveen Ansari) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। खुलासा में पता चला कि शमा परवीन अंसारी ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर आक्रमण करने की अपील की थी।

 

गुजरात ATS के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पूछताछ के दौरान शमा परवीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर से भारत पर हमला करने की अपील का खुलासा किया। गुजरात के ATS ने 29 जुलाई को शमा परवीन को उसके घर से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन 'अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट' (QIS) का प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शमा परवीन के सोशल मीडिया पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स भी हैं।

 

शमा परवीन का बयान के खुलासे को लेकर गुजरात के ATS एक प्रेस रिलीज में बताया कि, भारत की तरफ से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के दो दिन बाद यानी 9 जुलाई को अंसारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें जनरल असीम मुनीर से भारत पर हमला करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई थी।


शमा परवीन का बयान के खुलासे में यह भी पता चला कि, असीम मुनीर की तस्वीर वाले फेसबुक पोस्ट में शमा परवीन ने कहा था कि,''आपके पास एक सुनहरा अवसर है इस्लाम के प्रचार के लिए खिलाफत योजना को अपनाएं, मुस्लिम भूमि को एकीकृत करें और हिंदुत्व और यहूदी को खत्म करने के लिए आगे बढ़ें'', इसलिए आगे बढ़े। शमा परवीन अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक धर्मगुरु को भारतीय मुसलमानों की तरफ से सेना को समर्थन देने और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने की आलोचना करते सुना जा सकता है.


गुजरात के ATS प्रेस रिलीज के मुताबिक, Shama Parveen द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो क्लिप में लाहौर की लाल मस्जिद के इमाम अब्दुल अजीज को सरकार के खिलाफ सशस्त्र क्रांति के माध्यम से भारत में खिलाफत व्यवस्था स्थापित करने के बारे में भड़काऊ बयान देते हुए सुना जा सकता है।


गुजरात एटीएस ने बताया कि शमा परवीन अंसारी दो फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम हैंडल चलाती थी। इन पर उसके 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। इन सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये वह QIS और कुछ अन्य कट्टरपंथी प्रचारकों की उत्तेजक, जिहादी और भारत विरोधी सामग्री शेयर करती थी। गुजरात ATS के मुताबिक, शमा परवीन अंसारी उन चार व्यक्तियों में से एक से जुड़ी थी जिन्हें दो सप्ताह पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से कथित रूप से भड़काऊ सामग्री साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. शमा परवीन ने ऑपरेशन सिंदूर के 2 दिन बाद असीम मुनीर से क्या कहा?
Ans. शमा परवीन ने ऑपरेशन सिंदूर के 2 दिन बाद मुनीर की तस्वीर वाले फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें उसने कहा, आपके पास एक सुनहरा अवसर है इस्लाम के प्रचार के लिए खिलाफत योजना को अपनाएं, मुस्लिम भूमि को एकीकृत करें और हिंदुत्व और यहूदी को खत्म करने के लिए आगे बढ़ें'',

 

Q2. शमा परवीन का नाम अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा?
Ans. सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये वह एक्यूआईएस और कुछ अन्य कट्टरपंथी प्रचारकों की उत्तेजक, जिहादी और भारत विरोधी सामग्री शेयर करती थी, और देश के खिलाफत काम कर रही थी।

 

Q3. शमा परवीन कौन हैं और उनका पाक सेना से क्या संबंध है?
Ans. शमा परवीन अलकायदा का प्रचार करती थी और इस आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था, वह एक्यूआईएस और कुछ अन्य कट्टरपंथी प्रचारकों की उत्तेजक, जिहादी और भारत विरोधी सामग्री शेयर करती थी।

 

Q4. शमा परवीन ने असीम मुनीर को ऑपरेशन सिंदूर के बाद कौन-सी जानकारी दी?
Ans. शमा परवीन ने असीम मुनीर को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के दो दिन बाद यानी 9 जुलाई को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें जनरल मुनीर से भारत पर हमला करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई थी।


Q5. शमा परवीन के बयान को मीडिया ने कैसे कवर किया?
Ans. गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS ) ने शमा परवीन से पूछताछ में खुलसा किया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?