
पीएम मोदी का टैरिफ वॉर पर दो टूक बयान, किसानों के हित से समझौता नहीं
-
Anjali
- August 7, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैरिफ वॉर के बीच बड़ा और साफ संदेश देते हुए कहा कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि इस फैसले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन किसान हित उनके लिए सर्वोपरि है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार युद्ध यानी टैरिफ वॉर तेज़ हो चुका है। 7 अगस्त से अमेरिका ने भारत से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लागू कर दिया है और 27 अगस्त से अतिरिक्त 25% टैक्स लगेगा। इससे भारत व्यापार युद्ध का सामना कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार की कृषि नीतियाँ 2025 के तहत, किसानों के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
दिल्ली में आयोजित एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार लगातार किसान हित में फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि देश में सरसों, सोयाबीन और मूंगफली का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है। ये सब मोदी सरकार की कृषि नीतियाँ 2025 का हिस्सा है, जो खेती पर खर्च कम करने और किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित हैं।
मोदी ने दोहराया कि भारत व्यापार युद्ध के असर के बावजूद वह टैरिफ वॉर में पीछे नहीं हटेगा। मेरे देश के किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए भारत पूरी तरह तैयार है, यह PM मोदी का ऐलान था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि उनकी नीति का हिस्सा है।
उन्होंने एमएस स्वामीनाथन के योगदान को भी याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने भारत की खाद्य सुरक्षा को अपना जीवन समर्पित किया। मोदी ने कहा कि स्वामीनाथन का मार्गदर्शन गुजरात के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अहम रहा। यह भी मोदी सरकार की कृषि नीतियाँ 2025 के आधार बन चुके हैं।
PM मोदी का ऐलान इस समय खास बन जाता है जब भारत व्यापार युद्ध से प्रभावित है। लेकिन वे साफ कहते हैं कि व्यक्तिगत रूप से चाहे मुझे कीमत चुकानी पड़े, मैं तैयार हूं। यह बयान सीधे किसान हित और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृषि नीति को दर्शाता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. टैरिफ वॉर क्या होता है और इसका किसानों पर क्या असर पड़ता है?
Ans. टैरिफ वॉर दो देशों के बीच आयात शुल्क बढ़ाने की नीति है, जिससे किसानों के निर्यात पर असर पड़ता है।
Q2. पीएम मोदी ने टैरिफ वॉर पर क्या बयान दिया है?
Ans. उन्होंने कहा कि भारत अपने किसान हित से समझौता नहीं करेगा, चाहे उन्हें इसके लिए बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।
Q3. भारत की टैरिफ नीति में किसानों के लिए क्या प्रावधान हैं?
Ans. मोदी सरकार की कृषि नीतियाँ 2025 के तहत किसानों को हर स्थिति में प्राथमिकता दी जाती है।
Q4. टैरिफ वॉर से भारत के कृषि निर्यात पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Ans. भारतीय उत्पाद अमेरिकी बाज़ार में महंगे होंगे, जिससे निर्यात घट सकता है।
Q5. सरकार टैरिफ वॉर में किसानों को कैसे संरक्षण दे रही है?
Ans. किसानों की आय बढ़ाने, समर्थन मूल्य देने और नए बाजार खोजने जैसी रणनीतियों के ज़रिए।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1879)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (776)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (569)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (543)
- हेल्थ (177)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (448)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (207)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (148)
- टेक्नोलॉजी (173)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (73)
- राशिफल (346)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (74)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (4)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..