Dark Mode
  • day 00 month 0000
मैं चाहूं तभी हारूंगी: ममता बनर्जी की बीजेपी को खुली चुनौती

मैं चाहूं तभी हारूंगी: ममता बनर्जी की बीजेपी को खुली चुनौती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2026 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर ममता बनर्जी का हमला तेज कर दिया है। ममता बनर्जी ने दी खुली चुनौती झारग्राम की जनसभा में कहा, "मैं चाहूं तभी हारूंगीममता बनर्जी को हराना आसान नहीं है।" उनका यह बयान सीधे पश्चिम बंगाल राजनीति में गर्मी ला रहा है।

 

ममता बनर्जी की चेतावनी में दम था जब उन्होंने कहा, मैं एक जिंदा शेरनी हूं, मुझे घायल करने की कोशिश मत करो, मैं खतरनाक हो जाऊंगी। उन्होंने दोहराया कि जब तक वो चाहेंगी नहीं, कोई भी उन्हें हरा नहीं सकता।अपने राजनीतिक संघर्षों को याद करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सीपीएम की गोलियों से बचीं, सिर फूटा, लेकिन डरी नहीं। यह ममता बनर्जी का बड़ा बयान है जो उनकी जुझारू छवि को फिर सामने लाता है।

 

बीजेपी पर ममता बनर्जी का हमला तब और तीखा हो गया जब उन्होंने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है। यह उनके हाथ की कठपुतली है।" ममता बनर्जी ने दी खुली चुनौती कि अगर हिम्मत है तो उनके अधिकारियों को सजा देकर दिखाएं।ममता बनर्जी का चुनावी बयान था कि वोटर लिस्ट में नाम ज़रूर जांचें। "आपका वोटर आईडी सिर्फ कार्ड नहीं, आपकी पहचान है।" यह ममता बनर्जी की चेतावनी है कि अगर नाम लिस्ट से गायब हो तो यह भी साजिश हो सकती है।

 

एनआरसी को लेकर भी ममता बनर्जी ने दी खुली चुनौती। उन्होंने कहा कि असम से बंगाल के लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है। यह ममता बनर्जी का बड़ा बयान राज्य में फैले डर और तनाव को उजागर करता है।भाषा और पहचान के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, अगर आप बंगाली बोलते हैं तो आपको बांग्लादेशी या रोहिंग्या कह दिया जाता है। यह बांग्ला भाषा पर हमला है। उन्होंने जनता से कहा, जय बांग्ला बोलो, विरोध करो, बिना लड़े एक इंच पीछे मत हटो।"

 

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को भी ममता बनर्जी ने भरोसा दिलाया कि आप जनता के लिए काम करते हैं। आपकी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है। बीजेपी पर ममता बनर्जी का हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा कि कोई भी पश्चिम बंगाल राजनीति में डर का माहौल नहीं बना पाएगा।

 

ममता बनर्जी का चुनावी बयान यह स्पष्ट करता है कि वो पूरी तरह 2026 के लिए तैयार हैं। उन्होंने फिर दोहराया, मैं चाहूं तभी हारूंगी। ममता बनर्जी के इन बयानों के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी। वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी की चेतावनी उनके अंदर की असुरक्षा दिखाती है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की धमकियां उनकी कमजोरी की निशानी हैं। हालांकि ममता बनर्जी का बड़ा बयान यह है कि "मैं चाहूं तभी हारूंगी।"

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?