
राहुल गांधी का बड़ा आरोप: एक सीट पर डाले गए 1 लाख फर्जी वोट
-
Chhavi
- August 7, 2025
कांग्रेस का दावा: एक सीट से जुड़े 1 लाख फर्जी वोट, चुनाव आयोग पर भी सवाल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि देश में बड़े स्तर पर Election fraud in India हो रहा है, जिससे लोकतंत्र की नींव हिल रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप और बताया कि सिर्फ एक विधानसभा सीट—बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा—में कांग्रेस की जांच से 100250 फर्जी वोट सामने आए हैं। राहुल गांधी ने बताया कि इस सीट पर 11 हजार डुप्लीकेट वोटर, 40 हजार फर्जी पते वाले वोटर, 10 हजार बल्क वोटर (जो एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं), 4 हजार फर्जी फोटो वाले वोटर और 33 हजार ऐसे वोटर मिले जिनका नाम फॉर्म 6 के गलत इस्तेमाल से जोड़ा गया था। राहुल गांधी का आरोप है कि ऐसे कई वोटर हैं जिनके नाम, फोटो और एड्रेस एक जैसे हैं और वे कई राज्यों में वोट डालते हैं। उदाहरण के तौर पर, एक व्यक्ति 'आदित्य श्रीवास्तव' महाराष्ट्र, कर्नाटक और यूपी में वोटर है। इसी तरह 'विशाल सिंह' नाम के व्यक्ति का वोट कर्नाटक और वाराणसी दोनों में है। कांग्रेस का दावा है कि यह कोई अपवाद नहीं है, बल्कि ऐसे हजारों वोटर हैं, जिससे वोट चोरी का मामला और गहरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि ये जांच सिर्फ एक सीट पर की गई है और अगर बाकी सीटों पर भी जांच हो, तो चुनाव में गड़बड़ी की असली तस्वीर सामने आएगी।
चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल, EVM से वोटिंग को बताया समस्या की जड़
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट मांगी, तो उसे मना कर दिया गया। इसके साथ ही राहुल गांधी का आरोप है कि चुनाव आयोग ने वोटिंग सेंटर की सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट करने की बात कही। उन्होंने हैरानी जताई कि आज की तकनीकी दुनिया में इतनी महत्वपूर्ण जानकारी को सुरक्षित नहीं रखा गया। Election fraud in India को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पहले बैलेट पेपर से एक दिन में वोटिंग होती थी, लेकिन अब EVM के ज़माने में 5-5 फेज़ में वोटिंग होती है और महीनेभर में चुनाव पूरे होते हैं। इससे छेड़छाड़ की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत की उम्मीद थी, लेकिन 9 ही मिलीं। इसके बाद उन्होंने उन सीटों पर ध्यान दिया जहां हार हुई, और महादेवपुरा सीट की गहराई से जांच की गई। कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि यह सिर्फ नियमों की गड़बड़ी नहीं, बल्कि Election fraud in India का संगठित रूप है। फर्जी वोट डालने का आरोप केवल विपक्ष की चिंता नहीं है, बल्कि लोकतंत्र के भविष्य का सवाल है। राहुल गांधी का आरोप है कि अगर ये सिलसिला नहीं रुका, तो भारत का चुनावी सिस्टम विश्वसनीयता खो देगा। उन्होंने मांग की कि इस पूरे वोट चोरी के मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और चुनाव आयोग को पूरी पारदर्शिता के साथ जवाब देना चाहिए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1: राहुल गांधी ने किस विधानसभा सीट पर फर्जी वोटिंग का दावा किया?
Ans: उन्होंने कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर 1,00,250 फर्जी वोट का दावा किया।
Q2: फर्जी वोटिंग के कितने प्रकार बताए गए?
Ans: राहुल गांधी ने 5 प्रकार बताए—डुप्लीकेट वोटर, फर्जी पते, बल्क वोटर, गलत फोटो, और फॉर्म 6 का दुरुपयोग।
Q3: चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया?
Ans: उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं दी और सीसीटीवी फुटेज हटाने की बात कही।
Q4: क्या चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया?
Ans: चुनाव आयोग ने आरोपों को “बेसलेस” बताया लेकिन वोटर लिस्ट की सटीकता पर सीधा खंडन नहीं किया।
Q5: कांग्रेस की मांग क्या है इस मामले में?
Ans: राहुल गांधी ने स्वतंत्र जांच और चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग की है
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1879)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (776)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (569)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (543)
- हेल्थ (177)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (448)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (207)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (148)
- टेक्नोलॉजी (173)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (73)
- राशिफल (346)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (74)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (4)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..