Dark Mode
  • day 00 month 0000
Smartwatch पहनने वाले रहें सतर्क: घड़ी से निकलने वाला रेडिएशन बना सकता है बीमार, जानें बचाव के उपाय

Smartwatch पहनने वाले रहें सतर्क: घड़ी से निकलने वाला रेडिएशन बना सकता है बीमार, जानें बचाव के उपाय

आज के समय में स्मार्टवॉच एक स्टाइल और जरूरत दोनों बन चुकी है। लोग इसे सिर्फ समय देखने के लिए नहीं, बल्कि फिटनेस ट्रैक करने के लिए भी पहनते हैं। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि स्मार्टवॉच से निकलने वाला (स्मार्टवॉच रेडिएशन) Smartwatch radiation आपकी सेहत को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। यही कारण है कि स्मार्टवॉच पहनने वालों को अब सतर्क हो जाना चाहिए।

 

स्मार्टवॉच रेडिएशन बन सकता है खतरा

हाल के वर्षों में स्मार्टवॉच का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। यह डिवाइस ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट, स्लीप साइकिल जैसी चीजें ट्रैक करता है, लेकिन साथ ही साथ इससे स्मार्टवॉच रेडिएशन (Electromagnetic Field – EMF) भी निकलता है। यह रेडिएशन धीरे-धीरे आपके शरीर पर असर डालता है और smartwatch health risks को बढ़ा देता है।

 

रिसर्च में हुआ खुलासा

एक हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि Smartwatch radiation लंबे समय तक शरीर के संपर्क में रहने पर हानिकारक साबित हो सकता है। 24×7 स्मार्टवॉच पहनने की आदत से सिरदर्द, नींद की कमी और मूड स्विंग जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। यह सीधे तौर पर स्मार्टवॉच के नुकसान की ओर इशारा करता है।

 

स्मार्टवॉच पहनने के नुकसान

अगर आप लगातार स्मार्टवॉच पहनते हैं, तो यह आपकी हेल्थ के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। Smartwatch पहनने के नुकसान में सबसे आम समस्याएं हैं सिरदर्द, आंखों पर दबाव, नींद में खलल और तनाव। बार-बार नोटिफिकेशन आने से नींद टूटती है और दिमाग को पूरी तरह से आराम नहीं मिल पाता।

 

फोकस और मेंटल हेल्थ पर असर

स्मार्टवॉच जो लोग दिन-रात पहनते हैं, वे अकसर थकान और चिड़चिड़ेपन की शिकायत करते हैं। इसका कारण smartwatch health risks से जुड़ा स्मार्टवॉच रेडिएशन हो सकता है, जो मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है। स्मार्टवॉच के वाइब्रेशन और नोटिफिकेशन से लगातार डिस्टर्बेंस होता है।

 

क्या करें ताकि रेडिएशन से बचा जा सके?

अगर आप स्मार्टवॉच इस्तेमाल करते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ सावधानियां अपनाकर आप Smartwatch radiation के प्रभाव को कम कर सकते हैं और स्मार्टवॉच के नुकसान से बच सकते हैं।

 

हर समय न पहनें स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच पहनने के नुकसान से बचने का सबसे पहला उपाय है इसे हर समय न पहनें। सोते समय या आराम के वक्त वॉच उतार दें। लगातार पहनने से स्मार्टवॉच रेडिएशन आपके शरीर के ऊतकों पर असर डालता है।

 

एयरोप्लेन मोड का करें इस्तेमाल

जब भी स्मार्टवॉच की जरूरत न हो, तो उसे एयरोप्लेन मोड में डाल दें। इससे सभी वायरलेस कनेक्टिविटी बंद हो जाती है और रेडिएशन का स्तर कम हो जाता है। यह एक आसान तरीका है Smartwatch radiation से बचने का।

 

EMF रेसिस्टेंट केस का करें इस्तेमाल

आज बाजार में कई ऐसे केस उपलब्ध हैं जो EMF रेडिएशन को कम करने में मदद करते हैं। ऐसे स्मार्टवॉच केस पहनने से रेडिएशन की तीव्रता कम हो जाती है। ध्यान रहे कि कोई भी केस खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उसमें मेटल न हो, क्योंकि मेटल स्मार्टवॉच रेडिएशन को और बढ़ा सकता है।

 

डिवाइस की ब्रांडिंग और क्वालिटी पर दें ध्यान

सभी स्मार्टवॉच एक जैसी नहीं होतीं। कुछ कंपनियां क्वालिटी स्टैंडर्ड को फॉलो करती हैं, जिससे Smartwatch radiation का स्तर कम होता है। ऐसे में कोई भी स्मार्टवॉच खरीदने से पहले उसकी ब्रांडिंग, रेटिंग और यूज़र रिव्यू जरूर पढ़ें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. क्या स्मार्टवॉच से निकलने वाला रेडिएशन सेहत के लिए हानिकारक है?
Ans. हाँ, ज्यादा समय तक स्मार्टवॉच पहनने से स्मार्टवॉच रेडिएशन सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

 

Q2. स्मार्ट वॉच पहनने के क्या नुकसान हैं?
Ans. इससे सिरदर्द, नींद की समस्या, ध्यान में कमी और मानसिक तनाव हो सकता है।

 

Q3. क्या सभी स्मार्टवॉच से एक जैसा रेडिएशन निकलता है?
Ans. नहीं, रेडिएशन का स्तर ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करता है।

 

Q4. क्या स्मार्टवॉच हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?
Ans. लगातार इस्तेमाल और गलत तरीके से पहनने पर यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।

 

Q5. स्मार्टवॉच का रेडिएशन किस तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है?
Ans. नींद में कमी, फोकस की समस्या, सिरदर्द, और मानसिक थकावट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?